वकीलों के लिए विशेष टीकाकरण को राउरकेला प्रशासन राजी

वकील संघ राउरकेला के अनुरोध पर एडीएम अबोली सुनील नरवाने के द्वारा वकीलों के लिए सेक्टर-6 हेल्थ सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने का प्रबंध किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:57 PM (IST)
वकीलों के लिए विशेष टीकाकरण को राउरकेला प्रशासन राजी
वकीलों के लिए विशेष टीकाकरण को राउरकेला प्रशासन राजी

जासं, राउरकेला : वकील संघ, राउरकेला के अनुरोध पर एडीएम अबोली सुनील नरवाने के द्वारा वकीलों के लिए सेक्टर-6 हेल्थ सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने का प्रबंध किया गया था। दूसरी डोज का समय आने तथा वर्तमान में आहूति भवन व सेक्टर-6 में टीकाकरण बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ के अनुरोध पर प्रशासन की ओर से टीका का प्रबंध किया गया है। नगर निगम आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा एवं एसडीएमओ पुष्पमित्र मिश्रा के साथ बातचीत के बाद रिजर्व लाइन में 17, 19 एवं 21 मई को 45 साल से अधिक आयु वर्ग के वकीलों को डा. नंद की देखरेख में टीका दिलाने का भरोसा दिया गया है। संघ के अध्यक्ष रमेश बल, महासचिव अक्षय साहू, उपाध्यक्ष विष्मय दास ने इसके लिए प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच कई वकील कोर्ट आ रहे हैं एवं उनमें संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए शीघ्र टीका पूरा कराने का अनुरोध किया गया है। पशु चिकित्सकों की सामूहिक छुटटी टली : ओडिशा पशु चिकित्सक संघ की ओर से कोरोना योद्धा, टीका समेत विभिन्न मांगों को लेकर महीने भर से आंदोलन किया जा रहा था। 15 से उनके सामूहिक छुट्टी पर जाने का निर्णय राज्य पशु चिकित्सक संघ की ओर से लिया गया था। कोरोना काल में सरकार की ओर से एस्मा कानून लागू किए जाने के कारण आंदोलन को स्थगित करना पड़ा। पशु चिकित्सकों को उनकी मांगों को लेकर जुलाई महीने के अंत तक पूरा करने का भरोसा दिया गया है। पशु चिकित्सक प्रथम ग्रेड की मान्यता समेत अन्य मांगों को लेकर एक महीने से आंदोलन कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी