टीका लेने आए बुजुर्गो का राउरकेला एडीएम ने जाना हाल

एडीएम अबोली सुनील नरवाने ने शनिवार को शहर के तीन टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:09 AM (IST)
टीका लेने आए बुजुर्गो का राउरकेला एडीएम ने जाना हाल
टीका लेने आए बुजुर्गो का राउरकेला एडीएम ने जाना हाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : एडीएम अबोली सुनील नरवाने ने शनिवार को शहर के तीन टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों में टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से उनके सुविधा-असुविधा की भी जानकारी ली। इस दौरान एडीएम ने केंद्र में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आए बुजुर्गो से मिलकर उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। साथ ही टीकाकरण के लिए की गई टोकन व्यवस्था तथा निर्धारित तिथि वाले लोगों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर उनका मत भी जाना। इस दौरान एडीएम ने बताया कि टीकाकरण व्यवस्था को लेकर उन्हें कई शिकायतें मिली थी। खासकर केंद्रों में भीड़ होने से लोगों की लंबी कतार लग रही थी। इसके समाधान के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि वर्तमान राउरकेला शहर के आरजीएच, आइजीएच, पानपोष अस्पताल, रेलवे अस्पताल बंडामुंडा, रिजर्व पुलिस लाइन अस्पताल, फर्टिलाइजर, सेक्टर-6 तथा ईएसआइ अस्पताल में टीका दिया जा रहा है। यहां पर बुजुर्गो को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है। शहर के तीन अंचल माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित : राउरकेला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन किसी भी तरह की चूक नही होने देना चाह रहा है। इसके तहत शहर के तीन इलाकों छेंड थाना अंर्तगत कलिग बिहार के को-आपरेटिव कालोनी, एलसीआर क्वार्टर एरिया एवं रघुनाथपाली थाना अंतर्गत सिविल टाउनशिप के एन-4 अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक पाए जाने के बाद राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन अंचलों में स्वास्थ्य सेवा के लिए आरएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुशील कुमार परीड़ा और आवश्यक सामग्री के लिए प्रियव्रत महापात्र को जिम्मेदारी दी गई है। इन क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। आरएमसी के निर्देशानुसार, इन तीनों माइक्रों कंटेनमेंट जोन के लोगों को घर से बाहर नही निकलना है। कंटेनमेंट जोन हटने तक लोगों को अपने- अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी