अकइकेला से चोरी बोलेरो जीप के साथ आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना अंतर्गत अकइकेला गांव से चुराई गई बोलेरो जीप रेंगाली गांव के मोनकापाड़ा से बरामद करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:06 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:06 AM (IST)
अकइकेला से चोरी बोलेरो जीप के साथ आरोपित गिरफ्तार
अकइकेला से चोरी बोलेरो जीप के साथ आरोपित गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : सदर थाना अंतर्गत अकइकेला गांव से चुराई गई बोलेरो जीप रेंगाली गांव के मोनकापाड़ा से बरामद करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। सदर थाना क्षेत्र के अकइकेला गांव निवासी राजेंद्र साहू ने घर के पास बोलेरो जीप खड़ी की थी। चार जून की रात को अज्ञात लोगों ने उसे चुरा लिया था। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच शुरू की। सुराग लगने पर पुलिस रेंगाली के मोनकापाड़ा पहुंची जहां से सुदर्शन खड़िया को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी बोलेरो जीप को भी जब्त कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। तलसरा में गोवंश लदी पिकअप वैन जब्त : तलसरा पुलिस के द्वारा तालडीह बस्ती के पास से गोवंश लदी पिकअप वैन को जब्त किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। वाहन चालक व सवार भागने में सफल रहे। अनुसा सबडेगा ब्लाक के तालडीह बस्ती के पास चार गोवंश लोड पिकअप वैन खड़ी थी। गोवंश तस्करी का पता चलने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। पकड़े जाने के डर से चालक व गोवंश लेकर आए लोग भाग निकले। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त किया गया तथा गोवंश को अपने कब्जे में लिया है। फरार स्क्रैप कारोबारी गिरफ्तार : स्क्रैप के अवैध कारोबार में मामला दर्ज होने के बाद फरार आरोपित को ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। सेक्टर-15 क्षेत्र निवासी स्क्रैप कारोबारी शेख कुतुबुद्दीन पिकअप वैन से स्क्रैप लेकर जा रहा था। तभी ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस के द्वारा उसे रोका गया। लेकिन वह वाहन छोड़ कर फरार हो गया था। बुधवार को वह अपने घर में था इसकी सूचना मिलने पर सबइंस्पेक्टर सुब्रत पंडा वहां पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी