पूर्व नगरपाल मोईनुद्दीन अहमद का निधन

पूर्व नगरपाल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोईनुद्दीन अहमद का बुधवार की सुबह निधन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:05 AM (IST)
पूर्व नगरपाल मोईनुद्दीन अहमद का निधन
पूर्व नगरपाल मोईनुद्दीन अहमद का निधन

संसू, राजगांगपुर : पूर्व नगरपाल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोईनुद्दीन अहमद का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उनकी तबीयत खराब होने से राउरकेला स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही विधायक डा. सीएस राजन एक्का, इकबाल मल्लिक, सिराजुद्दीन, अफजाल बेदार, ह्रदयानंद सिंह, कुतुब रब्बानी, मिनाज अहमद समेत अन्य गणमान्य ने उनके आवाज जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 से 1990 तक राजगांपुर नगरपालिका के चेयरमैन रहे मोईनुद्दीन का राजगांगपुर मुस्लिम पंचायत के गठन में अहम योगदान रहा। रमजान के पवित्र महीने में उनके दरवाजे पर दूर दराज के गरीबों की भीड़ लगी रहती थी और वे किसी को भी निराश नहीं किया करते थे। 95 वर्षीय मोइनुद्दीन अहमद के तीन पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। हाथीबाड़ी सीएचसी में इलाज शुरू : हाथीबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार से आउटडोर इलाज बंद कर दिया गया था। एक चिकित्सक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को बंद किया गया था। पूरे अस्पताल को सेनिटाइज एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के बाद अस्पताल को बुधवार से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। बंदी के दौरान भी दुर्घटना एवं अन्य अत्यावश्यक उपचार किया गया था। बुधवार से सभी तरह के रोगियों का इलाज सामान्य रूप से चलने की जानकारी मिली है। रिजर्व पुलिस गेट में मिला अजगर : राउरकेला रिजर्व पुलिस गेट के पास करीब पांच फीट लंबा अजगर मिला। उसे पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार रिजर्व लाइन के पास कुछ दिनों से ड्रेन निर्माण का काम चल रहा है। सुबह जब श्रमिक ड्रेन के काम के लिए वहां पहुंचे तो वहां एक अजगर को देखा। ठेकेदार देवाशीष महंती ने अजगर को एक प्लास्टिक बोरे में भरवाने के बाद इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता समीर पटनायक को दी। उनके द्वारा अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ने का प्रबंध किया गया।

chat bot
आपका साथी