मरीज की मौत के एक महीने बाद जांच को पहुंची स्वास्थ्य टीम

कोरोना संक्रमण से संक्रमित से लेकर अस्पताल में भर्ती होने इलाज से ठीक होने तक का रिकार्ड रखा जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:51 PM (IST)
मरीज की मौत के एक महीने बाद जांच को पहुंची स्वास्थ्य टीम
मरीज की मौत के एक महीने बाद जांच को पहुंची स्वास्थ्य टीम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण से संक्रमित से लेकर अस्पताल में भर्ती होने, इलाज से ठीक होने तक का रिकार्ड रखा जा रहा है पर सुंदरगढ जिले में इसमें भारी अनियमितता सामने आई है। टांगरपाली ब्लाक के बालीजोरी की एक महिला कोरोना संक्रमित हुई एवं इलाज के दौरान 14 मई को कोविड केयर सेंटर में उसकी मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक महीने बाद उसके स्वास्थ्य की जांच करने व हाल जानने के लिए पहुंची थी। महिला की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद टीम बैरंग लौटी।

टांगरपाली ब्लाक के बालीजोरी क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस में 45 वर्षीय मिथिला प्रधान बेहोशी की हालत में थी। श्मशान बंधु सिद्धांत पंडा अपने दोस्त के पास गए थे तब इसकी जानकारी उन्हें मिली। उन्होंने एंबुलेंस मंगवाकर उसे इलाज के लिए जिला मुख्य चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। तब सिद्धांत पंडा ने अपना मोबाइल नंबर मरीज के नाम के साथ लिखवाया था। जांच में यहां पता चला कि मिथिला कोरोना संक्रमित है। इसकी जानकारी मिलने के बाद सिद्धांत पंडा ने उसे एनटीपीसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ऑक्सीजन लेवल कम होता गया एवं 14 मई की दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गई। श्मशान बंधुओं ने रानीबगीचा श्मशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी मौत के एक महीने बाद 16 जून को जिलापाल कार्यालय से सिद्धांत पंडा के मोबाइल नंबर पर कॉल आया और मिथिला के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी मांगी गई। उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए मिथिला की मौत हो जाने की जानकारी दी। इसके दो दिन बाद उनके नंबर पर फिर कॉल आया और स्वास्थ्य के संबंध पूछताछ की गई। इसके बाद विभाग की टीम को उसके इलाज के लिए बालीजोरी भेजा गया। वहां महिला के संबंध में पूछताछ की गई एवं पूरी तरह से छानबीन करने के बाद टीम को खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा। कोरोना मरीज के इलाज एवं उसके रिकार्ड में त्रुटि व अनियमितता की जांच करने की मांग विभिन्न संगठनों की ओर से की जा रही है।

chat bot
आपका साथी