नकली देकर असली सोना लेने वाला युवक गिरफ्तार

नकली देकर असली सोना लेने वाले युवक को प्लांट साइट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 08:59 AM (IST)
नकली देकर असली सोना लेने वाला युवक गिरफ्तार
नकली देकर असली सोना लेने वाला युवक गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : नकली देकर असली सोना लेने वाले युवक को प्लांट साइट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बिहार के गया जिले का निवासी मनीष कुमार राउरकेला के एमएन एंड संस ज्वेलर्स में गया। वहां सोने का लेप चढ़े दो कर्णफूल देकर बदले में दो अंगूठी खरीदी। उसके जाने के कुछ समय बाद सोने की जांच की गई तब पता चला कि यह नकली है। इसका पता चलते ही दुकान के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया एवं प्लांट साइट थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार किया गया एवं घटना की जांच शुरू की गई है। कोर्ट में उसकी जमानत खारिज होने के बाद जेल भेजा गया। ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में दो युवक पकड़ाये : बिसरा थाना अंतर्गत भेजाडीह गांव से बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फर्टिलाइजर इलाके का प्रशांत पटनायक व सलुका मुंडा स्कूटी व बाइक से भेजाडीह गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर का तार खोल कर उसे निकालने लगे। बिजली कटने से ग्रामीणों को संदेह हुआ। लोग वहां पहुंचे और दोनों से पूछताछ की तब उन्होंने इसमें खराबी होने के कारण खोलने की बात कही। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को पकड़ कर बिसरा थाना को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा उन्हें अपने कब्जे में लिया गया। दो महीना पहले भी गांव से ट्रांसफार्मर चुरा लिया गया था एवं थाने में इसकी शिकायत की गई थी।

chat bot
आपका साथी