हाइवा से टकराई कार, मां-बेटी की मौत, पुत्र गंभीर

कोरोना से जंग जीत कर संबलपुर से सुंदरगढ़ के हेमगिर टिकलीपाड़ा गांव लौट रही मां-बेटी की हादसे में मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर चोट लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:48 AM (IST)
हाइवा से टकराई कार, मां-बेटी की मौत, पुत्र गंभीर
हाइवा से टकराई कार, मां-बेटी की मौत, पुत्र गंभीर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना से जंग जीत कर संबलपुर से सुंदरगढ़ के हेमगिर टिकलीपाड़ा गांव लौट रही मां-बेटी की हादसे में मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर चोट लगी है। उसे बुर्ला मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लाक की 56 वर्षीय बिजली भोई को कोरोना संक्रमण व हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए संबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके स्वस्थ होने के बाद 23 वर्षीय पुत्र दोल माधव एवं 20 वर्षीय बेटी रबीना भोई कार लेकर उसे लाने गए थे। अस्पताल से घर लौटने के क्रम में कार की रफ्तार तेज होने के कारण सासन बाइपास में पेट्रोल पंप के पास संतुलन बिगड़ गया एवं गाड़ी सामने खड़े हाइवा से जा ठकराई। इसमें कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं सवार तीनों लोगों को गंभीर चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगने से बिजली भोई एवं रबीना भोई की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंची और वाहन में घायल अवस्था में फंसे दोल माधव को बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए बुर्ला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा शवों तथा वाहन को जब्त किया गया है एवं मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है। बड़ढबाखोल में दंपती ने जहर खाकर की आत्महत्या : सुंदरगढ़ सदर थाना क्षेत्र के बड़ढबाखोल गांव में 28 वर्षीय अशोक लकड़ा ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के जीवित रहते उसने एक युवती से प्रेम विवाह किया था एवं सभी एक साथ रहते थे। पारिवारिक कलह को लेकर यह कदम उठाने की बात कही जा रही है। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है।

विवाहित अशोक लकड़ा का एक युवती से अवैध संबंध था। इसका पता चलने पर ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें जुर्माना लेने के साथ ही युवती को अशोक को सौंप दिया गया। अशोक पत्नी के साथ प्रेमिका को भी रखने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद पति पत्नी में झगड़ा होने लगा। तीन दिन पहले अशोक अचानक घर से लापता हो गया। उसकी खोजबीन की गई पर पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। शनिवार को वह घर लौटा था। रात को अशोक व उसकी दूसरी पत्नी से जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। रविवार को उनका शव घर में पड़ा होने की सूचना मिलने पर एसपी सागरिका नाथ के निर्देश पर साइंटिफिक टीम के साथ पुलिस वहां पहुंची और इसकी जांच की। घटना स्थल से कीटनाशक दवा की बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी