पुलिस व आबकारी टीम ने नष्ट की देसी शराब

ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती रेडा गांव में बुधवार को पुलिस और आबकारी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:16 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:16 AM (IST)
पुलिस व आबकारी टीम ने नष्ट की देसी शराब
पुलिस व आबकारी टीम ने नष्ट की देसी शराब

संसू, बिसरा : ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती रेडा गांव में बुधवार को पुलिस और आबकारी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। यहां पर गैरकानूनी तौर पर तैयार की जा रही देसी चुलाई शराब टीम को मिली। करीब 400 लीटर शराब को जब्त करने के बाद उसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि कारोबारी हाथ नहीं लगे। इसके बाद टीम की ओर से खूटगां में भी छापेमारी की गई। यहां अवैध रूप से शराब का कारोबार करने को लेकर हाबु, महंती समेत कई लोगों को घर का खंगाला गया। इनके घर से गैरकानूनी विदेशी व देसी शराब जब्त होने की सूचना है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आबकारी की टीम पूछताछ कर रही है। 1500 किलो महुआ जब्त कर किया नष्ट : कोइड़ा थाना की पुलिस व बणई आबकारी विभाग की ओर से बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के लिए भिगोया गया 1500 किलो महुआ नष्ट किया गया। इलाके में शराब का अवैध कारोबार होने की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। वन क्षेत्र के नाला एवं पानी वाले इलाके में देसी शराब बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। बुधवार को कोइड़ा थाना की पुलिस के साथ आबकारी विभाग के श्रीकांत पटनायक, एसआइ अब्दुल अंसारी, उग्रसेन बेहरा ने टीम के साथ छापेमारी की। हालांकि कोई कारोबारी टीम के हाथ नहीं लगा। हाइवा की टक्कर से बाइक चालक जख्मी : बंडामुंडा-बिसरा मुख्य मार्ग में मंगल बाजार स्थित कब्रिस्तान के निकट हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है। जब पिच लदा हाइवा राउरकेला से बिसरा की तरफ जाने के दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। दुर्घटना के बाद हाइवा भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी