भीमसार के 40 डॉक्टर सुंदरगढ़ जिले में किए गए नियुक्त

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोविड जांच बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:03 AM (IST)
भीमसार के 40 डॉक्टर सुंदरगढ़ जिले में किए गए नियुक्त
भीमसार के 40 डॉक्टर सुंदरगढ़ जिले में किए गए नियुक्त

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोविड जांच बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। छह मई को कोविड टेस्ट ड्राइव में 2073 से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, सात मई को 1922 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए संबलपुर के बुर्ला स्थित भीमसार के 40 इंटर्न डॉक्टरों को सुंदरगढ़ जिले में नियुक्त किया गया है। इन्होंने सुंदरगढ़ सीडीएमओ से मुलाकात की है। जिसके बाद सुंदरगढ़ और राउरकेला में विभिन्न कोविड अस्पतालों और सीसीसी में तैनात किया गया है।

बीरमित्रपुर के 11 वार्डों के लिए कोविड प्रबंधन समितियों का गठन : बीरमित्रपुर के 11 वार्डों में कोविड प्रबंधन के लिए समितियों का गठन किया गया है। समिति में आशा वर्कर्स, एसएचजी महिला ग्रुप, स्वच्छ सथियों और एक अधिकारी शामिल है। ये बीरमित्रपुर नगरपालिका के 11 वार्डों में घर-घर जाकर लोगों के तापमान और ऑक्सीजन के स्तर को दर्ज कर रहे हैं। तदनुसार व्यक्तियों को सलाह भी दे रहे है।

9565 व्यक्ति, 1026 दुकान व दस संस्थान दंडित : सुंदरगढ़ जिले में कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, व्यवसायिक संस्था व संस्थानों से अप्रैल 12 से सात मई के बीच 47 लाख 44 हजार 690 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। प्रशासन, पुलिस व अन्य विभाग की ओऱ से विशेष दस्ता विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रयास में लगे है। इसी दौरान 9565 व्यक्ति, 1026 दुकान व 10 संस्थान को दंडित किया गया है। जबकि 142 दुकानों को सील किया गया है।

chat bot
आपका साथी