तीसरा वाको ओडिशा आफिसियल रेफरी सेमिनार संपन्न

ओड़िशा के जाजपुर जिले में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय तीसरा वाको ओडिशा आफिसियल रेफरी सेमिनार संपन्न हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:01 PM (IST)
तीसरा वाको ओडिशा आफिसियल रेफरी सेमिनार संपन्न
तीसरा वाको ओडिशा आफिसियल रेफरी सेमिनार संपन्न

संसू, बंडामुंडा : ओड़िशा के जाजपुर जिले में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय तीसरा वाको ओडिशा आफिसियल रेफरी सेमिनार संपन्न हो गया है। इस सेमिनार में राज्य के सुंदरगढ़ समेत कुल 20 जिले के किक बॉक्सिग रेफरी की टीमों ने भाग लिया। सेमिनार में सुंदरगढ़ जिला किक बॉक्सिग एसोसिएशन के महासचिव तथा अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिग कोच बिचित्र नारायण जेना के नेतृत्व में रवींद्र कुमार सिंह, शंभु बेहरा, लिप्सा षाड़ंगी, रसानंद मोहनंदिया, विकास कुआ ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाने के साथ ही वाको ओडिशा किक बॉक्सिग के डिप्लोमा का प्रमाण पत्र हासिल किया। सभी ने इस सेमिनार के दौरान लिखित व व्यावहारिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। अतिथियों ने इन सभी को प्रमाण पत्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि बिचित्र नारायण जेना ने 2019 में ही अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिग रेफरी की मान्यता प्राप्त कर चुके हैं। सुंदरगढ़ के पांच सदस्यों ने डिप्लोमा का प्रमाण पत्र हासिल करने पर उन्हें वाको ओड़िशा के अध्यक्ष कार्तिक डाकुआ, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार दास, मुख्य सलाहकार भवानी प्रसाद मिश्र,कृष्ण चन्द्र डाकुआ ने बघाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सेक्टर-18 से लापता किशोरी मिली : सेक्टर-18 से लापता किशोरी को पुलिस द्वारा तलाश लिया गया है। उसे भगाकर ले जाने के आरोप में मिश्रा खटाल, सेक्टर-20 इलाके के एक युवक को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है। किशोरी के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों के द्वारा सेक्टर-15 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस ने इस मामले में शामिल युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद किशोरी को भी अपने कब्जे में लिया तथा दोनों की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपित को कोर्ट चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी