सरकारी उर्दू प्रावि में 186 लोगों ने ली वैक्सीन

मुस्लिम बहुत क्षेत्र पानपोष के सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को कोरोना टीका शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:24 AM (IST)
सरकारी उर्दू प्रावि में 186 लोगों ने ली वैक्सीन
सरकारी उर्दू प्रावि में 186 लोगों ने ली वैक्सीन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मुस्लिम बहुत क्षेत्र, पानपोष के सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को कोरोना टीका शिविर लगाया गया। इस शिविर में 186 लोगों को टीका दिया गया। वैक्सीन लगवाने वाले सभी 18 से 44 आयु वर्ग के थे। सुबह से शुरू इस टीकाकरण में लोगों में काफी उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में लोग केंद्र पहुंचकर वैक्सीन ली। इसके बाद सभी को आधे घंटे के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया। इस दौरान किसी को भी किसी तरह की शिकायत नहीं पाई गई। इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। रविवार को भी स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम होने की जानकारी स्कूल के प्राचार्य मो. क्यामुद्दीन ने दी है। प्लांट साइट स्कूल में टीकाकरण को उमड़ी भीड़ : कोरोना से जंग में अब अल्पसंख्यक समुदाय ने भी कदमताल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत प्लांट साइट उर्दू स्कूल में शनिवार को फिर आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 18 प्लस के लोगों की भीड़ उमड़ी। इनमें युवतियों व महिलाओं की संख्या बहुतायत में थी। शाम पांच बजे तक चले इस शिविर में 18 प्लस के कुल 140 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। वैक्सीनेशन कैंप लगने की खबर सुनकर 45 प्लस के भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंचने के कारण उन्हे निराश होकर लौटना पड़ा। शिविर आयोजन में पूर्व पार्षद अफरोज अहमद, शिक्षक सह समाजसेवी अल्ताफ शकील, युवा नेता एजाज अहमद उर्फ गुडडू, पशपत साहू, मो. जाबिर, उमेश साहू, मो. अरमान, मो. परवेज, मो. शाबिर, मो. शब्बीर, मो. जावेद, मो. ताहिर, मो. जाहीर, मो. आकिब, काजिम रशीद, मो. चांद, शहनवाज हुसैन, मो. चांद सहित आंगनबाड़ी सेविका प्रमुख ने सक्रिय रहकर टीका लगवाने आए लोगों को अल्पाहार भी कराया।

chat bot
आपका साथी