बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्लांट साइट थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से पांच बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 02:52 PM (IST)
बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्लांट साइट थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से पांच बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित राजगांगपुर के बगीचापाड़ा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ प्लांट साइट थाने में पांच एवं राजगांगपुर थाना में एक चोरी का मामला दर्ज है। बाइक जब्त करने के साथ ही पुलिस द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। ट्रैफिक मार्केट के गंजाम बस्ती से चाकू दिखाकर एक बाइक लूटने के मामले में छानबीन के दौरान पुलिस को इस गिरोह का पता चला। प्लांट साइट थाना क्षेत्र के गंजाम बस्ती निवासी नितेश प्रसाद 4 अक्टूबर की रात बाइक लेकर अपने दोस्त की प्रतीक्षा कर रहा था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और चाकू दिखाकर उससे बाइक लूट लिया एवं फरार हो गए थे। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें राजगांगपुर बगीचापाड़ा निवासी 22 वर्षीय रोहित बेहरा, रब्बानी चौक के 23 वर्षीय असरफ अंसारी एवं 28 वर्षीय शेख अंजार अली को पकड़ा गया। इनके पास से चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। स्क्रैप चोरी में एक गिरफ्तार : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) से स्क्रैप चोरी करने के आरोप में टांगरपाली थाना की पुलिस ने देवगांव अंचल निवासी शुक्रा ओराम को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया। बुधवार की शाम को शुक्रा आरएसपी परिसर में घुस कर वहां रखे स्क्रैप चोरी कर ले जाने के दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सीआइएसएफ जवानों ने शुक्रा के पास से दस किलोग्राम स्क्रैप भी बरामद किया। इसके बाद शुक्रा को टांगरपाली पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में टांगरपाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी