कोरोना मरीजों के इलाज पर 130.72 करोड़ खर्च

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के इलाज पर 130.72 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:32 AM (IST)
कोरोना मरीजों के इलाज पर 130.72 करोड़ खर्च
कोरोना मरीजों के इलाज पर 130.72 करोड़ खर्च

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के इलाज पर 130.72 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जिले के चार कोविड अस्पतालों में कुल 11 हजार 780 मरीज भर्ती हुए एवं औसत एक मरीज पर 1.10 लाख रुपये खर्च किया गया है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। दूसरी लहर का तांडव सबसे अधिक रहा एवं दैनिक दो हजार से अधिक मरीजों की पहचान हो रही थी। सबसे अधिक 1 हजार 490 मरीज जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किए गए एवं इन पर 77.32 करोड़ खर्च हुआ है। इसी प्रकार हाइटेक मेडिकल कालेज में 4793 मरीजों पर 28.74 करोड़, शांति मेमोरियल अस्पातल में 1417 मरीजों पर 14.40 करोड़, एनटीपीसी कोविड अस्पताल में 4180 मरीज पर 10.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

सुंदरगढ़ जिले में पहली और दूसरी लहर के बाद भी कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। मंगलवार को 18 नए मरीजों के साथ जिले में 62 हजार 336 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इसमें से 61 हजार 503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। होम क्वारंटाइन व कोविड अस्पताल में 141 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। 592 लोग अब तक कोरोना से जान गंवा चुके हैं जबकि इलाज के दौरान अन्य कारणों से चार लोगों की जान गई है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार की ओर से जिले में चार अस्पताल खोले गए थे। इनमें से हाईटेक मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल, शांति मेमोरियल कोविड अस्पताल, जय प्रकाश कोविड अस्पताल व एनटीपीसी सुंदरगढ़ कोविड अस्पताल शामिल थे। अक्टूबर महीने के अंत तक चारों अस्पतालों में 11 हजार 880 कोरोना मरीजों का इलाज हुआ तथा इस पर 1,30,71,80,000 रुपये खर्च हुए हैं औसत एक मरीज पर 1,40,40,000 रुपये खर्च करने पड़े। सबसे अधिक खर्च जयप्रकाश कोविड अस्पताल में हुआ है। यहां 1490 मरीजों पर 77,32,64,000 रुपये खर्च किए गए। हाईटेक मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में सबसे अधिक 4 हजार 793 मरीजों को भर्ती कराया गया था जिसमें 28,74,88,000 रुपये खर्च किए गए हैं। उदितनगर स्थित शांति मेमोरियल कोविड अस्पताल में 1 हजार 417 मरीजों का इलाज हुआ एवं इस पर 14 करोड़ 40 लाख 42 हजार रुपये खर्च हुए हैं। एनटीपीसी मेडिकल कालेज अस्पताल सुंदरगढ़ में 4 हजार 180 मरीजों का इलाज किया गया एवं इस पर 10 करोड़ 24 लाख 86 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी