आबकारी विभाग के एक अधिकारी समेत 11 पॉजिटिव

आबकारी विभाग के एक अधिकारी समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:05 PM (IST)
आबकारी विभाग के एक अधिकारी समेत 11 पॉजिटिव
आबकारी विभाग के एक अधिकारी समेत 11 पॉजिटिव

जासं, राउरकेला : आबकारी विभाग के एक अधिकारी समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण आबकारी कार्यालय को शटडाउन घोषित कर दिया गया है तथा पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कुछ दिन पूर्व शराब के एक कारोबारी को पकड़ने गए थे। उसे कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के साथ कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी कोरोना टेस्ट कराया जिसमें एक अधिकारी एवं 10 कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यालय को शटडाउन कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जुर्माना : शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राउरकेला जिला पुलिस के इनफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मास्क जांच अभियान तेज कर दिया है। जिला पुलिस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, 19 अप्रैल सुबह 6 बजे से 20 अप्रैल सुबह 6 बजे तक शहर के विभिन्न अंचलों में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से कुल 50 हजार 650 रुपये जुर्माना के रूप वसूला गया।

इनफोर्समेंट टीम ने चलाया जांच अभियान : कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला पुलिस प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। इसके तहत पुलिस विभाग की इनफोर्समेंट टीम ने शहर में घूम-घूम कर जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने हाट-बाजार में मास्क के साथ-साथ शारीरिक दूरी की जांच की। इस दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला। साथ ही दोबारा गलती करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी