Jagannath Puri Rath Yatra 2020: बिन भक्त पहली बार हो रही है महाप्रभु की स्नानयात्रा, घर बैठ लोग कर रहे हैं दर्शन

Jagannath Puri Rath Yatra 2020 बिन भक्त पहली बार हो रही है महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नानयात्रा श्रीमंदिर के चारों तरफ धारा 144 लागू घर बैठ लोग कर रहे हैं दर्शन।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:53 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:53 AM (IST)
Jagannath Puri Rath Yatra 2020: बिन भक्त पहली बार हो रही है महाप्रभु की स्नानयात्रा, घर बैठ लोग कर रहे हैं दर्शन
Jagannath Puri Rath Yatra 2020: बिन भक्त पहली बार हो रही है महाप्रभु की स्नानयात्रा, घर बैठ लोग कर रहे हैं दर्शन

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की तरफ से जारी सरकारी दिशा निर्देश का अनुपालन के साथ पहली बार बिना भक्तों के श्रीक्षेत्र धाम पुरी में महाप्रभु की स्नान यात्रा चल रही है। रत्नवेदी को छोड़कर श्री विग्रह स्नान वेदी पर विराजमान हो गए हैं। घंट-घंटा, जय जगन्नाथ की ध्वनि से श्रीक्षेत्र धाम प्रकंपित हो रहा है। 

 श्रीमंदिर के चारों तरफ धारा 144 लगाई गई है ताकि भक्त श्रीमंदिर तक नहीं पहुंच सके। पहले से निर्धारित सीमित संख्या में सेवक महाप्रभु के स्नान यात्रा की नीति सम्पन्न करा रहे हैं। श्री विग्रहों को पहंडी में स्नान मंडप तक पहुंचाया गया है, जहां पर श्री विग्रहों की स्नान कराया जाएगा। पहली बार बिना भक्तों के महाप्रभु की स्नानयात्रा नीति सम्पन्न करायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक स्नान यात्रा के लिए देर रात से श्रीविग्रहों की नीति शुरु कर दी गई। रात 1 बजकर 25 मिनट पर मंगलार्पण करने के बाद 1 बजकर 40 मिनट पर पहंडी बिजी शुरु की गई। रात 3 बजकर 40 मिनट पर स्नान वेदी में मदन मोहन को बिजे किया गया अर्थात पहुंचाया गया। भोर 4 बजकर 20 मिनट पर मंगल आरती, 4 बजकर 35 मिनट पर मइलम, तड़पलागी, भोर 4 बजकर 50 मिनट पर महाप्रभु की अधर पोछा नीति सम्पन्न की गई।

 स्नान पूर्णिमा के लिए श्रीक्षेत्र धाम में 38 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चार शिफ्ट में सुरक्षा कर्मी काम कर रहे हैं। श्रीमंदिर के चारों तरफ 144 धारा जारी है। सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

Swami Narayan Temple: 17 जून से खुलेंगे वड़ताल सहित स्वामी नारायण संप्रदाय के सभी मंदिर

Jagannath Puri Rath Yatra 2020: श्री जगन्नाथ जी की स्नान यात्रा में नहीं आये गजपति महाराज, बतायी ये वजह

chat bot
आपका साथी