Jagannath Temple: सुरक्षा पर उठा सवाल, वायरल हुआ श्रीमंदिर के अंदर का फोटाे

सोशल मीडिया पर श्रीमंदिर के अंदर का फोटो वायरल होने से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है भक्‍तों ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 01:14 PM (IST)
Jagannath Temple: सुरक्षा पर उठा सवाल, वायरल हुआ श्रीमंदिर के अंदर का फोटाे
Jagannath Temple: सुरक्षा पर उठा सवाल, वायरल हुआ श्रीमंदिर के अंदर का फोटाे

पुरी, जेएनएन। श्रीमंदिर के अन्दर का फोटो एक बार फिर वायरल हुआ है। आनंद बाजार में महाप्रसाद के साथ सेल्फी लेने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पिंटू महापात्र नामक एक युवक ने अपने फेसबुक में यह फोटो 19 अगस्त को पोस्ट किया है। संपृक्त युवक खुद को एक ज्योतिषी होने की बात फेसबुक में उल्लेख किया है।

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को श्रीमंदिर के अन्दर का वीडियो टिकटाक में वायरल हुआ था। वीडियो में भोग मंडप के सामने के दृश्य एवं भोग के लिए अबड़ा निकालते समय का दृश्य कैद हुआ था। खुर्दा जिले की एक नाबालिग ने यह टिकटाक का वीडियो बनाया था। इस घटना के कुछ ही दिन बाद एक बार फिर श्रीमंदिर के अन्दर का फोटो वायरल हुआ है। 

यहां उल्लेखनीय है कि श्रीमंदिर के अन्दर मोबाइल प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद श्रीमंदिर के अन्दर मोबाइल किस प्रकार से पहुंचा और फिर फोटो उठाया जा रहा है, या फिर वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह श्रीमंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। श्रीमंदिर के अन्दर का फोटो वायरल होने को लेकर श्रीमंदिर के सेवायत एवं जगन्नाथ भक्तों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

32 अंगुलियों वाली महिला की कहानी: डायन का ताना सुन घर छोडऩे को हुई मजबूर

लोगों का साफतौर पर कहना है कि आम भक्त जब भी श्रीमंदिर के अन्दर प्रवेश करते हैं तो उनके जूते, चप्पल, मोबाइल फोन, बेल्ड आदि को निकालने के बाद ही उन्हें श्रीमंदिर में जाने की इजाजत दी जाती है। इसके लिए बकायदा श्रीमंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रशासन की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद किस प्रकार से बार-बार मोबाइल लेकर लोग श्रीमंदिर के अन्दर पहुंच जा रहे हैं, उस पर लोगों ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है।

बच्चों को 10 मिनट में बेड टच और गुड टच के प्रति जागरुक करेगी कोमल

chat bot
आपका साथी