कल के भविष्य हैं आज के छात्र : राज्यपाल

पुरी जिला के साक्षीगोपाल ब्लॉक अंतर्गत याज्ञेश्वरी विद्यापीठ, अलुगुम का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:43 PM (IST)
कल के भविष्य हैं आज के छात्र : राज्यपाल
कल के भविष्य हैं आज के छात्र : राज्यपाल

जेएनएन, पुरी : पुरी जिला के साक्षीगोपाल ब्लॉक अंतर्गत याज्ञेश्वरी विद्यापीठ, अलुगुम का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि आज के छात्र कल के भविष्य हैं। ऐसे में विशेष रूप से ध्यान देकर शिक्षा प्रदान करने से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा तथा विद्यालय का नाम भी रोशन होगा। राज्यपाल ने प्रारंभिक चरण में शिक्षकों को शिक्षादान के प्रति विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र वैज्ञानिक नवकिशोर साहू एवं पीयूष पटनायक को प्रतिभा कृति सम्मान से राज्यपाल ने सम्मानित किया। साथ ही प्रभात चंद्र रथ द्वारा रचित शिशु पुस्तक फुल चांगुड़ी व विद्यालय की पत्रिका जागृति का अन्य अतिथियों के साथ विमोचन किया। स्वर्ण जयंती समारोह कमेटी के अध्यक्ष डॉ. ब्रज किशोर जेना द्वारा अतिथि परिचय के साथ शुरू इस समारोह में संस्कृति विभाग के सचिव मनोरंजन पाणीग्राही, सत्यवादी विधायक उमाकांत सामंतराय एवं साहित्यकार परेश पटनायक आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। प्रधान शिक्षक कैलाश चंद्र महापात्र ने विवरण पाठ किया। अंजलि होता एवं प्रभात चंद्र रथ के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी