पुलिस पर पथराव मामले में तीन और गिरफ्तार

राउकेला कंटेनमेंट जोन केमहताब रोड अंचल में बेरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस पर पथराव के मामले में प्लांट साइट पुलिस ने और तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:19 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
पुलिस पर पथराव मामले में तीन और गिरफ्तार
पुलिस पर पथराव मामले में तीन और गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउकेला कंटेनमेंट जोन केमहताब रोड अंचल में बेरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस पर पथराव के मामले में प्लांट साइट पुलिस ने और तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि विगत 26 मई को कंटेनमेंट जोन में बेरिकेडिंग तोड़ने के साथ पुलिस पर पथराव करने के आरोप में प्लांट साइट थाना में बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले ही 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को और तीन युवकों में से महताब रोड के सारला मार्केट अंचल निवासी मो. ताज, पुराना स्टेशन रोड निवासी नौशाद हुसैन तथा गणेश मैदान निवासी चांद खां को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी मिश्रा ने बताया कि अब तक इस मामले में 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्क्रैप के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार बंडामुंडा पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग सात क्विंटल स्क्रैप व प्लास्टिक जब्त किया है। आरोपितों में राउरकेला गांधीरोड निवासी लालचंद यादव व राउरकेला सेक्टर-2 निवासी राजेश कुम्हार शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित टाटा एसी गाड़ी पर अवैध स्क्रैप लादकर झारखंड की तरफ बेचने जा रहे है। पुलिस ने धावा बोलकर उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपितों ने बताया है कि वे राउरकेला शहर के अलग अलग जगहों से अवैध स्क्रैप लेकर बाहरी राज्य में बेचते थे।

chat bot
आपका साथी