आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता शुरू

महानदी कोलफील्ड लिमिटेड तथा खान सुरक्षा महानिर्देशालाय भुवनेश्वर चाईंबासा व रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एमसीएल के ओरिएन्ट क्षेत्र द्वारा आयोजित 25 वी आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता 2019 का मंगलवार को शुभारंभ हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता शुरू
आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता शुरू

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : महानदी कोलफील्ड लिमिटेड तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय भुवनेश्वर, चाईंबासा व रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एमसीएल ओरिएंट क्षेत्र की ओर से 25 वी आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता-2019 का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। खदान सुरक्षा निदेशक सुप्रियो चक्रवर्ती ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया तथा विभिन्न खदानों से आए बचाव दलों की परेड की सलामी ली। ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में एमसीएल के सुरक्षा व बचाव विभाग महाप्रबंधक सुजीत रायचौधरी, खदान सुरक्षा उपनिदेशक भुवनेश्वर आइ सत्यनारायण, रांची के डीडीएम एमके गुप्ता एवं एसके पेडेडा, चाईबासा के एस निरंजन कुमार, रायगढ़ के एमके साहू, ओरिएन्ट क्षेत्र के खदान सुरक्षा अधीक्षक एके गड़नायक, तालचेर के जीपी बेहरा समेत पी नौटियाल, खिरोद कुंवर, अमर सिंह, संतोष गिरी प्रमुख बतौर सम्मानित अतिथि शामिल रहे। ओरिएन्ट कोलियरी की भूमिगत खदान संख्या चार में चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन बचाव दल के सदस्यों ने प्रत्यक्ष रूप से कोयला खदानों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटना से श्रमिकों को बचाने के तरीकों का प्रदर्शन किया। बुधवार को समापन समारोह में सभी विजेता दलों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी