मिशन आश्रा लोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

रविवार को मिशन आश्रा लोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवंसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधीश लंकेश्वर आमत कवि व शिक्षक वीर मंदाकिनी सतपतिम सामाजिक कर्मी कविता पंडा व जिला उपखंडीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतिभा बेहर आदि ने मानसिक दिव्यांगों का हौसला आफजाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:30 AM (IST)
मिशन आश्रा लोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन
मिशन आश्रा लोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

संसुू, झारसुगुड़ा : रविवार को मिशन आश्रा लोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवंसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधीश लंकेश्वर आमत, कवि व शिक्षक वीर मंदाकिनी सतपति,म सामाजिक कर्मी कविता पंडा व जिला उपखंडीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतिभा बेहर आदि ने मानसिक दिव्यांगों का हौसला आफजाई की। इस अवसर पर मिशन आश्रा लोक में रहने वालों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सि अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मिशन आश्रा लोक पिछले 50 वर्षो से इस प्रकार का आयोजन करता आ रहा है। पीपुल फोरम को जिला प्रशासन व जिला मिनरल फंड से निरंतर सहयोग मिलता रहा है। पीपुल फोरम के वेस्टर्न जोन के संजय जेठी ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर मिशन आश्रा व मिशन आशा लोक के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। विदित हो कि वर्ष 2017-18 से पुरुष मानसिक दिव्यांगों के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। अब तक 245 लोगों का उद्धार किया जा चुका है। महिलाओं के लिए उद्धित इस संस्था की ओर से 2016 से अब तक 326 मानसिक दिव्यांगों व असहाय महिलाओं का उद्धार किया गया। इस पुनर्वास केंद्र के माध्यम से उद्धार किए गए लोगों को योग, व्यायाम सहित उनका इलाज व काउंसलिंग किया जाता है। साथ ही उन्हें वोकेशनल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये बातें मिशन आशा लोक व मिशन आश्रा के संजय जेठी ने कही। बेलपहाड़ व ब्रजराजनगर में मनी उत्कलमणि गोपबंधु दास की जयंती : बेलपहाड़ के गोमाडेरा स्थित बीआर उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को उत्कलमणि गोपबंधु दास की 144वीं जयंती मनाई गई। बेलपहाड़ नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इलाके के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र महंती, टीआरएल क्रोसाकी के जनसंपर्क अधिकारी डा. संतोष मिश्र, बीआर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विराट राजा प्रधान, मिरर थिएटर के संस्थापक सुभाष प्रधान, सरोज मिर्धा, रश्मि रंजन महंती, सहायक प्रधानाध्यापक कैलाश पटनायक, खेल शिक्षक देवेन्द्र बेहरा इत्यादि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वक्ताओं ने गोपबंधु दास के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का परिचय प्रदान कर उनका स्वागत किया। सहायक प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इसी प्रकार, ब्रजराजनगर के ईएसआइ चौक स्थित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर भी नगर के बुद्धिजीवियों द्वारा माल्यार्पण कर उनकी 144वीं जयंती पर उन्हें नमन किया गया।

chat bot
आपका साथी