ब्रजराजनगर कालेज व ओपीएम बालिका विद्यालय में मना विश्व एड्स दिवस

नगर के ब्रजराजनगर महाविद्यालय तथा ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। ब्रजराजनगर महाविद्यालय में एनएसएस तथा युवा रेडक्रॉस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:30 AM (IST)
ब्रजराजनगर कालेज व ओपीएम बालिका विद्यालय में मना विश्व एड्स दिवस
ब्रजराजनगर कालेज व ओपीएम बालिका विद्यालय में मना विश्व एड्स दिवस

संसू, ब्रजराजनगर : नगर के ब्रजराजनगर महाविद्यालय तथा ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। ब्रजराजनगर महाविद्यालय में एनएसएस तथा युवा रेडक्रॉस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डा विश्वजीत खमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी विक्रम प्रधान ने इस दिन को मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला। इसी तरह डा रोशन पंडा, डा सरोज पटेल, डा रश्मिता साय इत्यादि अध्यापक, अध्यापिकाओं के अलावा स्टाफ नर्स प्रतिमा माझी तथा फार्मासिस्ट शेखर चंद्र पटेल ने अपने उद्बोधन में इस रोग के पनपने के कारण तथा इसको रोकने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षिका मोनालीसा महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत मे ऋतुपर्णा महंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अध्यापक रविनारायण पाणिग्राही, यू एस डुंगडुंग, श्रीकर भोई, तथा अध्यापिका पुष्पांजलि साहू इत्यादि ने आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वास्थ्य परिक्षण शीविर का भी आयोजन किया गया जिसमें खलियाकानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरी दल ने सभी छात्र छात्राओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसी तरह नगर के ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय मे भी विश्व एड्स दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापिका मानसी साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला गाइड कमिश्नर प्रतिभा महापात्र ने इस दिन को 'रेड दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गाइड तथा अन्य छात्राओं को लाल रिबन बांधा। शिक्षक प्रदीप नायक, शिक्षिका मुक्ता सोरेन तथा सस्मिता साहू इत्यादि ने इस रोग से बचने तथा निराकरण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें रोग से घृणा करना चाहिए न कि रोगी से।

chat bot
आपका साथी