वेदांता लिमिटेड की बस ने साइकिल सवार को कुचला

गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:29 PM (IST)
वेदांता लिमिटेड की बस ने साइकिल सवार को कुचला
वेदांता लिमिटेड की बस ने साइकिल सवार को कुचला

संवाद सहयोगी, झारसुगुड़ा :

वेदांता लिमिटेड झारसुगुड़ा के कर्मचारियों को प्लांट ले जाने वाली बस ने मंगलवार को होटल पाल के पास साइकिल सवार एक वृद्ध को कुचल दिया। जिसके कारण भुरकामुंडा भागीपाली निवासी चंद्रशेखर सेठ (70) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस में तोड़ फोड़ की। जिसके कारण बस में सवार वेदांता कंपनी के कर्मचारियों को बस से उतरकर भागना पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक घटनास्थल पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया। उधर घटना की सूचना पाने के बाद घटनास्थल पहुंची झारसुगुड़ा पुलिस ने हंगामा होने की संभावना को देखते ही आनन-फानन में शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई। पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली सूचना के अनुसार भुरकामुंडा भागीपाली निवासी चंद्रशेख सेठ किसी काम से बेहरामाल आए हुए थे। जहां पर स्थित एक बुक स्टोर के पास से साइकिल से घर की ओर निकले थे कि पाल होटल के पास वेदांता की तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान बस का पहिया चंद्रशेखर के सिर पर चढ़ गया था। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि वेदांता की बसें नियमों को ताक में रखकर चलती हैं। कई दफा बस चालकों की लापरवाही व गति को लेकर शिकायत किए जाने के बावजूद ट्रैफिक विभाग इन पर अंकुश नहीं लगता है। जिसके कारण आए दिन वेदांता के बसों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं मंगलवार की दुर्घटना में मारे गए चंद्रशेखर के परिवार को उपयुक्त मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाया तथा बस में तोड़फोड़ की। हालांकि लोग सड़क जाम करते इससे पहले ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा शव को उठाकर लेकर चली गई।

chat bot
आपका साथी