उत्तरांचल आइजी ने लिया छत्तीसगगढ़ सीमा का जायजा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगगढ़ की सीमा पर लखनपुर ब्लॉक के विभिन्न रास्तों को शनिवार को सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:32 PM (IST)
उत्तरांचल आइजी ने लिया छत्तीसगगढ़ सीमा का जायजा
उत्तरांचल आइजी ने लिया छत्तीसगगढ़ सीमा का जायजा

संसू, ब्रजराजनगर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगगढ़ की सीमा पर लखनपुर ब्लॉक के विभिन्न रास्तों को शनिवार को सील कर दिया गया है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी ओडिशा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को दोपहर में संबलपुर स्थित पुलिस के उत्तरांचल आइजी नरसिंह भोल ने राज्य की सीमा पर बसे कनकतोरा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने यहां एक चेक पोस्ट बनाकर पुलिस तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दिनरात सीमा पर चौकसी करने को कहा। इस क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 की कनकतोरा स्थित सीमा एवं कंडेईकेला के नजदीक लारा चौक व एकताल चौक में पुलिस की तैनाती का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। इसके अलावा उनके निर्देश पर बाउंसेनपाली तथा झाड़गाव सड़क को भी सील किया गया है। इसी तरह शुक्रवार को उपजिलाधीश शिव टोप्पो तथा लखनपुर के प्रखंड विकास अधिकारी संजीव पटेल ने भी कनकतोरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । छत्तीसगढ़ से आने वाले सवारी वाहन, मालवाही वाहन, निजी वाहन, ऑटो तथा दोपहिया वाहनों के भी ओडिशा प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हर व्यक्ति को ओडिशा में प्रवेश करने से पूर्व टीकाकरण का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी ही पड़ेगी। टोप्पो ने बताया कि नियम न मानने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि पूरा देश इस समय कोरोना की द्वितीय लहर की भयावह चपेट में है। अन्य कुछ राज्यों की तरह: छत्तीसगढ़ भी भयंकर रूप से इस महामारी का शिकार है तथा लखनपुर के रास्ते इस महामारी के ओडिशा में प्रवेश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कड़ाई करने की बात टोप्पो ने कही है ।

chat bot
आपका साथी