ईमानदारी की मिसाल बने ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद

संसू झारसुगुड़ा ईमानदारी की मिसाल पेश की है ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद ने। आज के जमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:08 AM (IST)
ईमानदारी की मिसाल बने ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद
ईमानदारी की मिसाल बने ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद

संसू, झारसुगुड़ा : ईमानदारी की मिसाल पेश की है ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद ने। आज के जमाने लोग पैसा पाने के बाद उसे अपना समझ कर रख लेते। लेकिन शनिवार की सुबह कोक्स कालोनी के अहमद अंसारी (25) बाइक से जा रहे थे। इसी बीच बंबई चौक के पास उनका पर्स गिर गया। उक्त रास्ते पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हवलदार प्रमोद नंद की नजर उस पर्स पड़ी तो उन्होंने पर्स उठा लिया। उसे खोलकर देखा तो उसमें 20 हजार रुपये थे। साथ ही पर्स में अहमद का आधार कार्ड, वोटर आइडी व एटीएम कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दास्तावेज भी थे। इसके बाद प्रमोद ने आधार कार्ड के जरिए अहमद का पता किया और उससे मिलकर उसका पर्स व 20 हजार रुपए लौटा दिए।

chat bot
आपका साथी