बिहार राम की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

कैचवर्ड दी गई श्रद्धांजलि -झारसुगड़ा के मूंगा पाड़ा में आये थे राष्ट्रपति महात्मा गांधी ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
बिहार राम की प्रतिमा लगाने की उठी मांग
बिहार राम की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

कैचवर्ड : दी गई श्रद्धांजलि

-झारसुगड़ा के मूंगा पाड़ा में आये थे राष्ट्रपति महात्मा गांधी

ग्रामीण चाहते हैं स्वतंत्रता सेनानी के नाम हो सड़क का नामकरण

-------------

संसू, झारसुगुड़ा : अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर रविवार को झारसुगुड़ा मूंगा पाड़ा निवासी स्वतंत्रता सेनानी बिहारी राम तांती को याद किया गया है। इस मौके पर लोगों ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। मूंगा पाड़ा के रहने वाले बिहार राम के घर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी एक ठहरे थे। महात्मा गांधी के साथ बिहारी राम तांती की यादें जुड़ी है। उन्होंने देश की आजादी में महात्मा गांधी के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया था। लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा क्षेत्र में नहीं होना निराश करता है। ग्रामीण चाहते हैं कि स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर सड़क का नामकरण हो। जिला आबकारी कार्यालय से लेकर पूर्व पार्षद बरकत तुल्ला कुरेशी के घर तक जाने वाली सड़क का नाम बिहारी राम सड़क के नाम से नामित करने व उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग पूर्व नगरपाल तपस कुमार राय चौधरी पूर्व पार्षद सीया राम दास, शिक्षाविद गौरी शंकर तिवारी, टहलू साहू आदी ने की है ।

chat bot
आपका साथी