माफियाओं से बच कर रहें निम्न वर्ग के लोग : महेंद्र नायक

लैयकरा ब्लाक के कुकेरमा स्थित बड़देव पूजा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ नायक की अध्यक्षता में गौंडवान गौंड महासभा की साधारण बैठक बड़देव पीठ में हुई। साधारण सभा में बड़देव संस्कृति नीति व नियम पर चर्चा किए जाने के साथ गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर आदिवासी पिछड़ा वर्ग व दलितों के हक व अधिकार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:30 AM (IST)
माफियाओं से बच कर रहें निम्न वर्ग के लोग : महेंद्र नायक
माफियाओं से बच कर रहें निम्न वर्ग के लोग : महेंद्र नायक

संसू, झारसुगुड़ा : लैयकरा ब्लाक के कुकेरमा स्थित बड़देव पूजा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ नायक की अध्यक्षता में गौंडवान गौंड महासभा की साधारण बैठक बड़देव पीठ में हुई। साधारण सभा में बड़देव संस्कृति, नीति व नियम पर चर्चा किए जाने के साथ गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व दलितों के हक व अधिकार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य में आर्थिक रूप से निम्न स्तर के लोग अपने हक व अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। परंतु माफियाओं से अपना हक व अधिकार कैसे पा सकेंगे, इस दिशा में उन्हें सचेत किया गया। महासभा के अध्यक्ष महेंद्र नायक ने कहा कि माफिया व प्रभावशाली लोगों से गरीब, दिहाड़ी मजदूर, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व दलित बच कर रहें। सभा में ग्राम अध्यक्ष तुलाराम नायक, फकीर नायक, डमरु नायक, श्याम लाल नायक, गोविन्द चंद्र नायक, पूजा कमेटी के डीले नायक, पुरुषोत्तम एक्का, तेजराम नायक, दुर्गा भोई, मुरली भोई, गंगा गोविंद भोई, डमरुधर नायक व प्रफुल्ल कालो समेत समाज व पूजा कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे। झारसुगुड़ा में समन्वय व सौहा‌र्द्र है : सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों समेत जनप्रतिनिधियों के साथ उत्तम व्यवहार, संपर्क, समन्वय की रक्षा व सम्मान प्रदर्शन करते हुए सेवा उपलब्ध कराना जरूरी है। ब्लाक सर्कुलर की कार्यकारिता व अनुपालन के साथ विधान करने की दिशा में जिला प्रशासनिक अधिकारी का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। जिला में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय व सौहा‌र्द्र है। जनप्रतिनिधि अधिक क्रियाशील होकर प्रशासन के साथ सम्मिश्रित रूप से विकास की दिशा में सहयोग कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में झारसुगुड़ा को एक मॉडल जिला के रूप में स्थापित करने में सफल होगा। शनिवार को ये बातें जिला प्रशासन की ओर से प्रदत रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा सदाचार कमेटी के अध्यक्ष अमर प्रसाद सतपति ने कही। वे शनिवार को जिलाधीश कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जिलाधीश सरोज कुमार श्यामल, एसपी विकास चंद्र दास व जिलास्तरीय अधिकारियो ने ब्लाक सर्कुलर-47 की कार्यकारिता व जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार, संपर्क आदि पर चर्चा की गई। साथ ही हर तीन माह पर क्षेत्र उन्नयन कमेटी की बैठक आयोजित करने की बात कही गई। इस अवसर पर विधायक किशोर कुमार महांती, प्रफुल श्यामल, सुभाष पाणिग्रही, दशरथी गोमांस, शकंर ओराम आदि उपस्थित थे। बैठक में पीडी तपीराम मांझी, अतिरिक्त जिलाधीश लंकेश्वर आमत, एडीएम प्रवीर नायक, उप जिलाधीश शिव टोप्पो समेत जिला के सभी तहसीलदार समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी