बोंदिया कालोनी में महिला की संदेहास्पद मौत

संसू ब्रजराजनगर सदर थाने की रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बांदिया कॉलोनी में मंगलवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:00 AM (IST)
बोंदिया कालोनी में महिला की संदेहास्पद मौत
बोंदिया कालोनी में महिला की संदेहास्पद मौत

संसू, ब्रजराजनगर : सदर थाने की रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बांदिया कॉलोनी में मंगलवार की शाम 27 वर्षीय महिला दीपिका दास के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के मायके वालों ने इसे खुदकुशी न मानकर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ज्ञात हो कि दीपिका की शादी पिछले साल जून में बांदिया कालोनी निवासी तारकेश्वर दास के साथ हुई थी । दीपिका के मायके वालों के अनुसार शादी में एक लाख नगद तथा छह लाख के सोने-चांदी के आभूषण के अलावा अन्य घरेलू सामान देकर धूमधाम से शादी की गयी थी। मृतका के भाई बट कृष्ण परिडा ने मंगलवार शाम को बारीपदा के भंजपुर से ब्रजराजनगर पहुंच कर बताया कि शादी के एक माह तक तो सभी ससुरालियों का व्यवहार दीपिका के प्रति ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके पति तारकेश्वर दास, सास मानसी दास, ननद संध्या परिडा, तथा नन्दोई दिनेश परिडा ने दीपिका को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सभी तारकेश्वर को व्यवसायी शुरू कराने के नाम चार लाख रुपये की मांग करने लगे। जब मां ने इस राशि को देने में असमर्थता व्यक्त को तो उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। अंत मेंटी के खुशी के लए माँ ने सावित्री अमावस्या के दिन एक लाख रुपये तारकेश्वर को दिए थे । मृतका के भाई द्वारा ब्रजराजनगर थाने में की गई प्राथमिकी के अनुसार सोमवार शाम को उसके जीजा ने उसे फोन पर दीपिका की मौत की खबर दी थी। बाद में सूत्रों से उसे ज्ञात हुआ कि ससुरालियों ने मिलकर उसकी बहन को मार डाला है। सूचना पाकर झारसुगुड़ा तहसीलदार कुलमणि रणबीडा, साइंटिफिक टीम तथा रामपुर चौकी प्रभारी पी सी दलेई इत्यादि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।

chat bot
आपका साथी