एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

62वें पुलिस दिवस के अवसर पर स्थानीय ओएसएपी सेकेंड बटालियन के मैदान में परेड का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र दास उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अब तक देश में कुल 35777 पुलिस जवान व अधिकारी अपनी डयूटी करते शहीद हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST)
एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

संसू, झारसुगुड़ा : 62वें पुलिस दिवस के अवसर पर स्थानीय ओएसएपी सेकेंड बटालियन के मैदान में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र दास उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अब तक देश में कुल 35777 पुलिस जवान व अधिकारी अपनी डयूटी करते शहीद हुए हैं। चलित वर्ष में 377 पुलिस कर्मी डयूटी करते हुए शहीद हो चुके हैं। इनमें से ओडिशा के चार पुलिस कर्मी शामिल हैं। एसपी ने प्राण गंवाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर उनकी वार्ता का पठन किया। इसके बाद सेकेंड बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार दुबे व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मैदान में स्थित शहीद स्तंभ (अमर जवान) पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एसडीपीओ निर्मल महापात्र, सेकेंड बटालियन के असिस्टेंट कमांडर मान्धाता साए, दिलीप साहू सहित जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व सेकेंड बटालियन के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व आरआइएम स्वाई ने किया। पीसीसीएफ ने बामड़ा वाइल्ड लाइफ व देवगढ़ फारेस्ट डिवीजन का किया निरीक्षण : राज्य पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शशि पॉल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर बामड़ा वाइल्ड लाइफ डिवीजन व देवगढ फारेस्ट डिवीजन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के विभिन्न प्रकल्पों की समीक्षा की। पीसीसीएफ शशि पॉल ने प्रधान पाट संरक्षित जंगल, छुरियाबहाल व काउंसिबहाल में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने बामड़ा वाइल्डलाइफ डिवीजन के उषा कोठी व खलाशुणी अभ्यारण्य का भी दौरा किया और वन्य जीवों के संरक्षण पर विशेष कर हाथयों के संरक्षण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। गजराज मृत्यु, गजराज के आक्रमण से साधारण जनता की मौत को कम करने आदि को लेकर जिला के वरिष्ठ वन अधिकारियों के साथ चर्चा की। सगरा-सोनाखान रेलखंड के बीच हाथियों का कॉरिडोर होने के कारण ट्रेन दुर्घटना से गजराज को सुरक्षा देने के लिए वाच टावर बनाने व सोलर लाइट लगाने, लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने, गजराजों के मूवमेंट पर नजर बनाए रखने पर भी मंथन किया गया। पीसीसीएफ ने गजराज द्वारा किए गए नुकसान का तत्काल भरपाई करने का आदेश दिया। मौके पर संबलपुर आरसीसीएफ चितरंजन मिश्र, देवगढ़ डीएफओ क्षमा षाडं़गी, बामड़ा वाइल्डलाइफ डीएफओ फाल्गुनी सारथी षाड़ंगी, बनाई डीएफओ सनथ कुमार, रेढ़ाखोल डीएफओ रमाकांत नायक समेत कई फारेस्ट अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी