शटडाउन को नहीं मिला व्यवसायियों का समर्थन

संवाद सूत्र झारसुगुड़ा कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए ब्रजराजनगर व्यापारी संघ ने भी स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:17 AM (IST)
शटडाउन को नहीं मिला 
व्यवसायियों का समर्थन
शटडाउन को नहीं मिला व्यवसायियों का समर्थन

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए ब्रजराजनगर व्यापारी संघ ने भी सात दिनों के लिए झारसुगुड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्णय की तर्ज पर स्वैच्छिक शटडाउन का निर्णय लिया था। इसे 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन शनिवार शाम को कई व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखें। इनका तर्क था कि प्रशासन का निर्णय मानने के लिए हम बाध्य हैं। लेकिन संघ द्वारा इस तरह का निर्णय गैर जिम्मेदाराना है। अगर सिर्फ सुबह दुकानें खोली जाएंगी और शाम को बंद रहेगी तो सुबह में भीड़ और अधिक बढ़ जाएगी। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी अधिक हो जाएगा। इस बाबत व्यापारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल रूंगटा ने बताया कि संघ के नए निर्णय के तहत व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने या बंद रखने के लिये स्वतंत्र हैं। दुकान को एक समय बंद रखने में उनको भी कोई विशेष लाभ कोरोना महामारी को रोकने में नजर नहीं आया।

chat bot
आपका साथी