झारसुगुड़ा में बंद रही दुकानें, बाजार, स्कूल-कालेज व बैंक

संयुक्त किसान मोर्चा के 10 घंटे का भारत बंद झारसुगुड़ा में सफल रहा। बंद समर्थक जिला कृषक संगठन सीपीआइ सीपीएम कांग्रेस समाजवादी पार्टी एआइवाइएफ व सीटू समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न चौक-चौराहो पर रास्ता रोक कर बैठे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:00 AM (IST)
झारसुगुड़ा में बंद रही दुकानें, बाजार, स्कूल-कालेज व बैंक
झारसुगुड़ा में बंद रही दुकानें, बाजार, स्कूल-कालेज व बैंक

संसू, झारसुगुड़ा : संयुक्त किसान मोर्चा के 10 घंटे का भारत बंद झारसुगुड़ा में सफल रहा। बंद समर्थक जिला कृषक संगठन, सीपीआइ, सीपीएम, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआइवाइएफ व सीटू समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न चौक-चौराहो पर रास्ता रोक कर बैठे रहे। वहीं कुछ कार्यकर्ता बैंक, स्कूल व बस स्टैंड में बंद के समर्थन में सहयोग की करने की अपील करते रहे। शहर के प्रसन्न पंडा चौक पर जिला कृषक संगठन के साधारण सचिव ने बंद के समर्थन में कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 माह से धरना-प्रदर्शन कर रह हैं। फिर भी भाजपा की सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा। किसानों की मुख्य मांग है, तीनों किसान बिल को वापस लिया जाए। जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन के दौरान छह सौ से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। फिर सरकार को कोई परवाह नहीं है। इस अवसर पर सीपीआइ के साधारण सचिव सांगधर मिश्रा, सम्मिलित आदिवासी समाज के साधारण सचिव प्रभाकर ओराम, एआइवाइएफ के जिला अध्यक्ष रमाकांत साहु, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मो. अख्तर, सीटू के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर पात्र समेत बड़ी संख्या में किसान व अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। चौक पर किसानों के रास्ता अवरोध के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-49 के दोनों ओर भारी वाहनों की कतारें लगी रही। सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक किसानों का रास्ता रोको अभियान जारी रहा। वहीं किसानों के समर्थन में भारत बंद के दौरान जिला कांग्रेस के भरत अवस्थी के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर कांग्रेसियों ने धरना दिया और रास्ता अवरोध किया। जिला अध्यक्ष अवस्थी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ आदानी अंबानी के इशारों पर चल रही है। उसे लोगों के हित की कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस किसानों के साथ थी और आगे भी किसानों के साथ रहेगी। जब तक तीनों कृषि बिल सरकार वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और अधिक मजबूती से अपनी बात रखेगा। स्टेशन चौक पर भी बंद के दौरान अवस्थी सहित जिला महासचिव मनीष वाजपेयी, उपाध्यक्ष सियाराम दास, कांग्रेस छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष नवनीत कौर, जिला युवा कांग्रस के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रशांत त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, आलेख कुमार, भागीरथी पात्र सहित मुन्नू भाई, वारिश भाई आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेसियों व बंद समर्थकों ने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर बंद के समर्थन मे पुरी योग नगरी ऋषिकेश (उत्कल एक्सप्रेस) को भी करीब 20 मिनट तक रोके रखा। बाद मे रेलवे पुलिस व रेलवे के अधिकारियों की पहल पर बाद ट्रेन को जाने दिया गया। बामड़ा व कुचिडा में भारत बंद का मिलाजुला असर : बामड़ा समेत कुचिंडा अनुमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों द्वारा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, कृषि व श्रम कानून, बिजली बिल 2020 को वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को आहूत भारत बंद का मिलाजुला असर रहा। अनुमंडल के बामड़ा, केसाइबहाल, कुचिंडा में कुछ स्थानों पर दुकान, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालयों को किसान संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पिकेटिग कर बंद कराया गया। इसके बावजूद कुछ इलाकों में दुकान व बाजार खुले रहे। गरपोष, महुलपाली, कबरीबहाल, अरड्डाबहाल, कुसुमी अंचल में दुकान व बाजार खुले रहे। बामड़ा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र छतरिया, खिरोद सा, विष्णु शर्मा, प्रशांत सतपथी समेत अन्य कांग्रेसी, किसान संगठन के देवकरण लुहा, बसंत लुहा, सुशांत माझी, जगदीश पाल, लक्षमीनारायण छतरिया, दिलीप छतरिया, मित्रभानु केछु, हरिहर टोप्पो, प्रदीप पटेल, लक्ष्मण पिग और अन्य किसान प्रतिनिधियों ने पिकेटिग कर ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय, पोस्ट आफिस, डीएफओ कार्यालय, बैंक कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों व दुकान बाजार बंद कराया। जमनकिरा प्रखंड में भी भारत बंद का मिलाजुला असर दिखा। अनुमंडल में बसों का परिचालन बंद रहा। ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा।

chat bot
आपका साथी