प्रदूषण के लिए सरकार का उद्योग प्रेम जिम्मेदार : सामंतरा

परिवेश सुरक्षा जनमंच की ओर से बेहरामाल स्थित गंगाधर मेहर कल्याण मंडप मे सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:35 AM (IST)
प्रदूषण के लिए सरकार का उद्योग प्रेम जिम्मेदार : सामंतरा
प्रदूषण के लिए सरकार का उद्योग प्रेम जिम्मेदार : सामंतरा

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : परिवेश सुरक्षा जनमंच की ओर से बेहरामाल स्थित गंगाधर मेहर कल्याण मंडप मे सम्मेलन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वामपंथी नेता वासुदेव भोई की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में विशिष्ट पर्यावरणविद् प्रफुल्ल सामंतरा ने बतौर मुख्य अतिथि लगातार दूषित हो रहे परिवेश पर गंभीर चिता प्रकट की। उन्होंने दूषित परिवेश के लिए सरकार के उद्योग प्रेम को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया।

लोक मुक्ति संगठन के अनंत पंडा ने सम्मेलन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डूब अंचल संग्राम समिति के सचिव गोपीनाथ माझी, जिला बचाओ मोर्चा के रघुवीर प्रधान, कृषक नेता विरंची साहू, विजय दास, मनबोध बिस्वाल, दिलीप साहू, सुंदरगढ़ खंडाधार आंदोलन के केदारनाथ मुंडारी, दर्लीपाली के विक्रम पटेल, टंकधर साहू, जिनिद सामद, उमाकांत नायक व पुष्पलता पटेल ने भी अपने-विचार रखे। सभी ने उद्योगों की विस्थापन नीति व कारखाना से फैलाए जा रहे प्रदूषण का विरोध किया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीनों जिलों में परिवेश सुरक्षा को लेकर आगामी 10 नवंबर को उत्तरांचल राजस्व आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रभाकर ओराम ने स्वागत भाषण एवं श्रमिक नेता रत्नाकर प्रधान ने सम्मेलन का संचालन किया। वरिष्ठ सामाजिक कर्मी रविन्द्र सोहला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सम्मेलन में नगर समेत संबलपुर व सुंदरगढ़ जिले के 200 से अधिक मंच के प्रतिनिधि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी