चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के सातवें दिन शिशु विकास पर संगोष्ठी

कुचिंडा अनुमंडल में रोप चाइल्डलाइन की ओर से 14 नवंबर से चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का सप्ताहव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी सरकारी प्रतिष्ठानों के अधिकारियों बुद्धिजीवी व पत्रकारों को लेकर संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:00 AM (IST)
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के सातवें दिन शिशु विकास पर संगोष्ठी
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के सातवें दिन शिशु विकास पर संगोष्ठी

संसू, बामड़ा : कुचिंडा अनुमंडल में रोप चाइल्डलाइन की ओर से 14 नवंबर से चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का सप्ताहव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी सरकारी प्रतिष्ठानों के अधिकारियों, बुद्धिजीवी व पत्रकारों को लेकर संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुचिंडा तहसीलदार प्रतिमा पिग ने अपना वक्तव्य रखा। संगोष्ठी में कुचिंडा बीडीओ निरंजन सा, संबलपुर शिशु कल्याण समिति की सदस्य डा. झरना मिश्र, पुष्पा रानी महापात्र, वाणी महापात्र, एसडीएमो डा. खेत्र मोहन कांड, बामड़ा आइसीडीएस परिचालिका जामिनी आढ़ा, कुचिंडा आइसीडीएस परीचालिका कल्पना बेहेरा, यसोदा डांग, अग्निशमन अधिकारी पौलुस, एडीएचो अंबर लुगून, सीएचसी कुंतरा मेडिकल अफसर ईशवर मुंडा ने अपने-अपने विचार रखे। चाइल्डलाइन की टीम लास्ट तृप्तिमयी दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चाइल्ड लाइन की टीम मेंबर नामानि हेंब्रम, स्वेतंगिनी बारिक, मिली बादी, भूमिसूता धुरूआ ने कार्यक्रम में सहयोग किया। चाइल्डलाइन का बंधुता कार्यक्रम समाप्त : एक सप्ताह से चल रहा चाइल्डलाइन का बंधुता कार्यक्रम रविवार को संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चाइल्डलाइन कार्यालय से सचेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर जिला शिशु कल्याण कमेटी की अध्यक्ष आनंदनी पाढ़ी ने रवाना किया। चाइल्डलाइन के जिला संयोजक आशीष कुमार पंडा ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी। मौके पर चाइल्डलाइन के सदस्य राधेश्याम नायक, शुभाश्री साहु, टिकेश्वरी पटेल, ज्योत्स्ना प्रधान, डैलामणी सेठ, सतीश चंद्र मिश्र, रजत बिहारी मिश्र व झरना दीप आदि उपस्थित थे। चाइल्डलाइन की ओर से अंतिम दिवस पर रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिशु कल्याण कमेटी की अध्यक्ष आनंदनी पाणी, स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार बेहुरा, शिशु कल्याण कमेटी के सदस्य अहिल्या नायक, आरपीएफ के कुना बारिक व चाइल्डलाइन के संयोजक आशीष कुमार पंडा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी