सुरक्षा अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़, 20 मीटर लंबा तार जब्त

वर्षों से बंद पड़ी नगर की ओरिएंट पेपर मिल में समय-समय पर होने वाली चोरियों का सिलसिला नहीं थमा है। करीब पांच माह पूर्व मिल में हुई डकैती की घटना के बाद बुधवार को दिनदहाड़े दोपहर में चोरों ने मिल की चारदीवारी लांघ कर मूल्यवान सामग्री व तांबे के तार आदि की चोरी करने का असफल प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:00 AM (IST)
सुरक्षा अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़, 20 मीटर लंबा तार जब्त
सुरक्षा अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़, 20 मीटर लंबा तार जब्त

संसू, ब्रजराजनगर : वर्षों से बंद पड़ी नगर की ओरिएंट पेपर मिल में समय-समय पर होने वाली चोरियों का सिलसिला नहीं थमा है। करीब पांच माह पूर्व मिल में हुई डकैती की घटना के बाद बुधवार को दिनदहाड़े दोपहर में चोरों ने मिल की चारदीवारी लांघ कर मूल्यवान सामग्री व तांबे के तार आदि की चोरी करने का असफल प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। मील के सुरक्षा अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने मिल में चोरों के होने की सूचना मिलने पर कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। सोडा रिकवरी प्लांट के समीप वाहन खड़ा कर जैसे ही आगे बढ़े, चोर काटा हुआ तांबा का तार छोड़कर फरार हो गए। सुरक्षा अधिकारी ने चोरों द्वारा छोड़े गए करीब 20 मीटर तांबा तार जब्त किया। इस दौरान चोरों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ भी की। सुरक्षा अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर सदर थाना में शिकायत की है। ज्ञात हो कि पांच माह पूर्व चोरों ने मिल में प्रवेश कर मूल्यवान सामग्री की चोरी की थी। मिल के सुरक्षा कर्मी श्रीराम शर्मा, सत्येंद्र मिश्र व देवलाल राय पर जानलेवा हमला भी किया था। बाद में सदर थाना की पुलिस ने झोंपड़ीपाड़ा के अक्षय नामदेव उर्फ डीला, पंजाबीपाड़ा के पापिन्दर सिंह उर्फ पिन्टू व ग्वालापाड़ा के सुरेश माली को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया था। पांच माह बाद चोर पुन: सक्रिय हो गए हैं। ग्रामांचल फुटबॉल पर बलियामुंडा का कब्जा : लखनपुर ब्लॉक के रेमंडा पंचायत के भूतिया गांव में समलेश्वरी क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय ग्रामांचल फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 दलों ने अंश ग्रहण किया। फाइनल मुकाबला राजपुर व बलियामुंडा के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर खेल का निर्णय न होने पर टाई ब्रेकर की सहायता ली गई, जिसमें बलियामुंडा विजयी हुआ। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा व सम्मानित अतिथि का दायित्व विजय सेठ, ललित दानी, क्षेत्रमोहन प्रधान इत्यादि ने निभाया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संजय साहू, नवीन देव, किशोर माझी, अरुण प्रधान, सुधांशु प्रधान, अरुण मिर्धा व दुर्योधन पात्र ने खेल का संचालन किया। आयोजक क्लब के अक्षय धुरवा, खगेश्वर बेरिहा, आलेख प्रधान, भवानी शंकर गुरु, प्रदीप धुरवा व ललित धुरवा इत्यादि ने आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी