कोविड टीकाकरण कैंप में 250 लोगों ने लिया टीका

मारवाड़ी पाड़ा स्थित महावीर प्रसाद टिबडे़वाल धर्मशाला में श्री अग्रसेन सेवा समिति की ओर से गुरुवार को दूसरा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 250 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 02:59 PM (IST)
कोविड टीकाकरण कैंप में 250 लोगों ने लिया टीका
कोविड टीकाकरण कैंप में 250 लोगों ने लिया टीका

संसू, झारसुगुड़ा : मारवाड़ी पाड़ा स्थित महावीर प्रसाद टिबडे़वाल धर्मशाला में श्री अग्रसेन सेवा समिति की ओर से गुरुवार को दूसरा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 250 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कैंप में हास्पिटल की ओर से स्वजल प्रधान व सुनीता चौहान ने लोगों को वैक्सीन दी। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य अर्जुन लाल मोर, वरिष्ठ वकील व समाजसेवी संदीप अवस्थी, तापस राय चौधरी, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी, जुगल किशोर सुल्तानिया, सुभाष संघई, नरेश अग्रवाल, अनिल भुवानिया, भवानी शाह, नटवर केडिया, विष्मुणु भट्टर केडिया, आकाश अग्रवाल, आदर्श डिडवानिया, अंजनी पोद्दार, आदर्श केडिया, आलोक पोद्दार, अमन टिबड़ेवाल समेत कई उपस्थित थे। कोरोना टीकाकरण शिविर में 148 लोगों ने लिया टीका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर भाजपा के सेवा व समर्पण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ब्रजराजनगर भाजपा की ओर से लमटीबहाल स्थित माहेश्वरी भवन में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 148 लोगों को प्रथम व द्वितीय टीका लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष रुक्मण धुरवा ने किया। सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य अमरेंद्र राय तथा रामानंद यादव ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्लोक सरना, प्रेमानंद सुहरा, रतन जायसवाल, अजय सिंह, नीरज बारिक, चुमकी पटेल, कवि स्वाई, जितेंद्र सरकार, राधाकांत पति, प्रकाश वर्मा, कुंती मेहेर, संयुक्ता बारला, आशीष पंडा, सिद्धार्थ पाटजोशी, जितेंद्र पटनायक तथा रमेश मूली इत्यादि ने सहयोग किया। कुचिंडा में केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू का भव्य स्वागत : गुरुवार को केंद्र सरकार के जलशक्ति व आदिवासी विभाग के मंत्री विशेश्वर टुडू गुरुवार को कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र में जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया। प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा संगठन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी। मंत्री संबलपुर से रवाना होकर कुलुंदी, भोजपुर, जमनकिरा चंदनीमाल होते हुए कुचिंडा पहुंचे। इसके बाद आइटीडीए समीक्षा बैठक में योंजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कुचिंडा खरला नदी पर टूटे ऐतिहासिक झूलन पुल का परिदर्शन कर कुचिंडा टाउन हॉल में भाजपा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कुचिंडा एनएसी वार्ड-8 स्थित घोसा में कम्युनिटी सेंटर का भूमि पूजन भी किया। मौके पर कुचिंडा विधान सभा के पूर्व विधायक रवि नारायण नायक, संबलपुर सांसद नितेश गंगदेव, राज्य भाजपा उपाध्यक्ष सह रेंगाली विधायक नाउरी नायक, पूर्व विधायक वृंदावन माझी समेत भाजपाई उपस्थित थे। अंचल के आदिवासियों ने पारंपरिकनृत्य के साथ मंत्री का स्वागत किया। आदिवासी सोशल एंड कल्चरल सोसाइटी व कुचिंडा प्रखंड में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के लिए मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी