झारसुगुड़ा में द्वितीय कोविड अस्पताल का होगा निर्माण

कोरोना संक्त्रमण में वृद्धि को देखते हुए झारसुगुड़ा में एक और कोविड अस्पताल बनाने की प्रक्रिया को मंजूरी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:11 PM (IST)
झारसुगुड़ा में द्वितीय कोविड अस्पताल का होगा निर्माण
झारसुगुड़ा में द्वितीय कोविड अस्पताल का होगा निर्माण

संसू, भुवनेश्वर : कोरोना संक्त्रमण में वृद्धि को देखते हुए झारसुगुड़ा में एक और कोविड अस्पताल बनाने की प्रक्रिया को मंजूरी मिली है। बंधबहाल स्थित महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के भवन में इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। यहां 120 बेड होंगे तथा 20 आइसीयू वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही झारसुगुड़ा के पहले कोविड अस्पताल में भी 20 आइसीयू वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास ने दी है।

उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 19 पीजी डॉक्टर एवं 8 इंटर्न डाक्टर को नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। सम हॉस्पिटल के अधिकारियों को इस नए कोविड अस्पताल के परिचालन की स्वीकृति दी है। झारसुगुड़ा में नए कोविड अस्पताल के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने भी अनुमोदित किया है। जिलाधीश की ओर से यह अनुरोध पत्र स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा गया एवं ब्रजराज नगर के विधायक किशोर महंती सासद सुरेश पुजारी ने भी सरकार द्वारा अनुमोदित इस प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री के पास अनुरोध किया था। इसी मद्देनजर उन्होंने अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि झारसुगुड़ा जिले में मौजूद पहले कोविड अस्पताल में केवल 100 बेड की व्यवस्था थी। इसमें से मात्र पांच वेंटिलेटर शामिल थे। बालू की अवैध ढुलाई में दो वाहन जब्त :सुंदरगढ़ जिले के तुमकेला कोयल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई कर रहे दो वाहनों को राजस्व निरीक्षक के द्वारा पकड़ा गया एवं उनसे तीस हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया। तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नीरज गुप्ता बालू घाट में जांच के लिए पहुंचे थे। वहां दो वाहनों को बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया। बालू परिवहन से संबंधित दस्तावेज चालकों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त किया गया एवं उनसे 30 हजार रुपये जुर्माना लेने के बाद छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी