मृतकों के नाम बांट दिया भत्ता, अब होगी वसूली

लखनपुर पंचायत समिति कार्यालय में मनरेगा सहित अन्य सामाजिक योजनाओं की समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
मृतकों के नाम बांट दिया भत्ता, अब होगी वसूली
मृतकों के नाम बांट दिया भत्ता, अब होगी वसूली

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : लखनपुर पंचायत समिति भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण निश्चित कर्म नियुक्ति योजना (मनरेगा) समेत अन्य सामाजिक योजनाओं के सुचारू संचालन को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीआरडीए के परियोजना निदेशक तपीराम माझी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीडीओ गोबिद दंडसेना, ब्लॉक अध्यक्ष शांति प्रधान, जिला सामाजिक समीक्षक तूफान नायक प्रमुख शामिल होकर योजनाओं की समीक्षा की। इसमें ब्लॉक अंतर्गत पंचायतों में सभी सरकारी योजनाएं सही ढंग से चल रही है या नही, लाभुकों को समय पर योजना का लाभ एवं राशि का भुगतान समय पर होता है या नही आदि बिंदुओं पर गौर किया। इसमें कुछ पंचायतों में मृतकों को भी भत्ता दिए जाने के साथ अन्य कई अनियमितता पायी गई। अताबिरा पंचायत में मास्टर रोल में दस्तखत न होना एवं सी-1, सी- 2 रजिस्टर का न होना, भीखमपाली में मृतक को भत्ता का भुगतान, जॉबकार्ड को अधूरा छोड़ना, पंचगाव में सी-1 व सी-2 का न होना, सारंडमल में 96 लोगों के 45 दिन का बकाया 8290 रुपये का भुगतान न करना, बंधबहाल में 2 मृतकों के नाम से चार माह तथा एक मृतक को एक माह का भत्ता भुगतान, तेलनपाली में रसीद बुक में लाभुकों का हस्ताक्षर न होना, पंडरी पंचायत में भी मृतक को भत्ता प्रदान करना समेत अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार की अनियमितता पायी गई। डीआरडीए के निदेशक माझी ने भूल से ज्यादा भत्ता दिए गए लाभुकों से वसूली करने तथा भविष्य में जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से सही ढंग से काम करने का निर्देश दिया। ताकि ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति न हो।

chat bot
आपका साथी