आरएसएस ने मानाया स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन व दशहरा उत्सव

नगर आरएसएस की ओर से पथ संचलन शस्त्र पूजन व दशहरा उत्सव मनाया गया। राधाकृष्ण मंदिर परिसर से जिला शारीरिक प्रमुख सुदीप्त बाघ की अगुवाई में पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर नगर परिक्रमा की और श्री जगन्नाथ मंदिर के सम्मुख उत्सव स्थल पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:00 AM (IST)
आरएसएस ने मानाया स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन व दशहरा उत्सव
आरएसएस ने मानाया स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन व दशहरा उत्सव

संसू, बामड़ा : नगर आरएसएस की ओर से पथ संचलन, शस्त्र पूजन व दशहरा उत्सव मनाया गया। राधाकृष्ण मंदिर परिसर से जिला शारीरिक प्रमुख सुदीप्त बाघ की अगुवाई में पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर नगर परिक्रमा की और श्री जगन्नाथ मंदिर के सम्मुख उत्सव स्थल पहुंचे। खंड कार्यवाह अनंत बेहेरा की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन, स्थापना दिवस व दशहरा उत्सव मनाया गया। उत्सव में कुचिंडा विधानसभा के पूर्व विधायक सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र छतरिया बतौर मुख्य अतिथि व विभाग सह संघ चालक अध्यापक सरोज दास मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। बौद्धिक प्रमुख जेके लाठ ने अतिथि परिचय दिया। मुख्य शिक्षक दीपक खंडेलवाल ने शारीरिक कार्यक्रम का संचालन किया। स्वयंसेवक प्रमोद नायक ने आरएसएस के स्थापना दिवस पर वक्तव्य रखा। संबलपुर ग्रामीण जिला कार्यवाह सोमनाथ केसरी ने व्यक्तिगत गीत गाया और धन्यवाद ज्ञापन किया। संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में नगर कार्यवाह संजय खंडेलवाल, व्यवस्था प्रमुख ंिवष्णु अग्रवाल, कुमार चंद्र पटेल, नीरज अग्रवाल, संतोष शुक्ला, रोशन मिश्र समेत सभी स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। मौके पर पूर्व विधायक भाजपा नेता रवि नारायण नायक, महेंद्र चौधरी, दिलीप अग्रवाल समेत अंचल के लोग उपस्थित थे। विजयादशमी पर बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा : लखनपुर प्रखंड के बजरंग दल की ओर से विजयादशमी के अवसर पर शनिवार की शाम को को गोविंदपुर में शस्त्र पूजा की गई। इस दौरान जय श्री राम के नारों से समारोह स्थल गूंज उठा। दल के बेलपहाड़ नगर अध्यक्ष बबलू साहू, सुंदरगढ़ जिला संयोजक अशोक बारिक, कुतरा प्रखंड खतकुरबहाल के मुकेश प्रधान इत्यादि ने मुक्य अतिथि का दायित्व निभाया। लखनपुर प्रखंड के रंजीत प्रधान, ब्रजेश विस्वाल, अक्षय नायक, प्रमोद विस्वाल, सनत प्रधान, सुनील सा, गौरहरी नायक, किशोर विस्वाल, गौरव भोई, मोहन खड़िया, सोनू साहू, पिकू मिश्र, कुना प्रधान व सरोज विस्वाल इत्यादि दलीय कार्यकर्ता शस्त्र पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। वक्ताओं ने हिन्दू परिवारों पर आने वाली हर विपत्ति के समय सर्वदा उनके साथ रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पूजा मंडप में मां दुर्गा की आराधना करने के बाद बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की। इस अवसर पर मुकेश प्रधान ने कहा कि हिदुओं के लिए शास्त्र व शस्त्र दोनों का ज्ञान जरूरी है। हालांकि वर्तमान में हिदू इससे दूर हो गए हैं। उन्होंने इसे सभी आपदाओं का कारण बताया। कहा, समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हिदुओं को जागरूक व एकजुट होने की आवश्यकता है। इसके बाद अस्त्र-शस्त्र के साथ निकली शोभायात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली, हिदुओ एकजुट हों इत्यादि नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

chat bot
आपका साथी