किरमिरा ब्लॉक में फर्जी जॉब कार्ड बना कर बैंक से लाखों रुपये की हो रही निकासी

जिला प्रशासन के नाक के नीचे स्थित किरमिरा ब्लाक भ्रष्टाचार का गढ़ बनते जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार कि विभिन्न योजना में व्यापक भ्रष्टाचार कर लाखों रुपये आत्मसात किये जा रहे हैं। यह सब कुछ जानने के बाद भी अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:00 AM (IST)
किरमिरा ब्लॉक में फर्जी जॉब कार्ड बना कर बैंक से लाखों रुपये की हो रही निकासी
किरमिरा ब्लॉक में फर्जी जॉब कार्ड बना कर बैंक से लाखों रुपये की हो रही निकासी

संसू, झारसुगुड़ा : जिला प्रशासन के नाक के नीचे स्थित किरमिरा ब्लाक भ्रष्टाचार का गढ़ बनते जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार कि विभिन्न योजना में व्यापक भ्रष्टाचार कर लाखों रुपये आत्मसात किये जा रहे हैं। यह सब कुछ जानने के बाद भी अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं। विशेष कर किरमिरा ब्लाक में मनरेगा योजना में हरी लुट चली यही है।फर्जी जोब कांड बना कर मनरेगा में काम करना मास्टर रोड में दिखा कर उनके बैंक एकाउंट से लाखों रुपये उठाया जा रहा है। इस फर्जी वाडे में ब्लाक के कुछ भ्रष्ट अधिकारी ,कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी व मंत्री साहील है। इस फर्जीवाड़े में कुछ राजनैतिक नेताओं का भी हाथ है। वर्षों से कुछ लोग विभिन्न लोगों के नाम से जोब कांड बना कर उसे मास्टर रोल के विभिन्न कामो में उल्लेख कर उनके बैंक एकाउंट से पैसा उठा रहे हैं। इसमें अवकाश प्राप्त कर्मचारी, 75 वर्षित वृद्ध ग्रहणी, बिस्तर से नहीं उठाने वाले बिहार व्यक्ती को भी मास्टररोल में माटी का काम व चारा रोपण का काम सहित विभिन्न र्निमाण काम में नियोजित दिखाया कर उनके एकाउंट से पैसा उठाया जा रहा है। इसी प्रकार कि घटना को ले कर किरमिरा ब्लाक के सुलेही पंचायत के गांव साथी के खिलाफ विजलेंस जांच कराने कि मांग गांव वालों ने झारसुगुडा़ विजलेंस विभाग से कि है। इसके लिए गांव वालों ने पुरे प्रमाण के साथ अपना अभियोग पत्र गत 30 तारीख को विजलेंस विभाग के पास जमा भी कराया है। इसकि शिकायत गांव वालों ने जिलाधिश, पीढ़ी डीआरडीए से भी कि है। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन उक्त अभियोग पर कोई भी कार्यवाही करने कोई भी पदक्षेप नहीं उठा रहा है। विजलेंस विभाग में कि गरीब शिकायत के अनुसार गांव साथी रहने वाले उक्त व्यक्ती जो कि कृषक साथी भी है। आरडब्लुएसएस व जलाया विभाग में भी वह सदस्य हैं। उसके नाम पर तीन जोब कांड है कि शिकायत कि गयी है। जिसका नम्बर भी विजलेंस विभाग को शिकायत के साथ सौंपा गया है। वहीं उसके परिवार के अन्य दो सदस्यों भी जोड़ कांड है कि बात गांव वालों द्वारा कही गयी है। उसके 75 वर्षिय पिता व सरकारी नौकरी करने वाला उसका भाई के नाम भी जोड़ कांड है का अभियोग गांव वालों ने लगाया है। इसी प्रकार ब्लाक के अयोग्य लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व बीजु पक्का घर योजना में हिताधिकारी बता कर उनसे भी पैसा लिया जा रहा है। इसी प्रकार जकबचडा गांव के गांव साथी ने भी अपने व अपने परिवार के नाम जोब कांड बना कर एकाउंट से पैसा हडप रहा है। वहीं सुलेही गांव के एक ल्यवशायी जो लाखों रुपय का कारोबार करता है। उसके व उसके परिवार के लोगों के नाम पर जोब कांड बना कर लाखों रुपये हड़पने का भी अभियोग किया गया है। -----------------

हमें शिकायत मिली है। इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

- तपीराम मांझी, प्रकल्प पदाधिकारी, झारसुगुड़ा।

chat bot
आपका साथी