रेलवे के कुलियों ने बचाई नाले मे गिरे सांढ की जान

बुधवार को रेलवे स्टेशन चौक पर रेलवे के मेन गेट के समीप नाला (ड्रेन) में गिरे सांढ को रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने कापी मशक्कत करने के बाद उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन के मेन गेट के किनारे स्थित ड्रेन में सांढ गिर गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:00 AM (IST)
रेलवे के कुलियों ने बचाई नाले मे गिरे सांढ की जान
रेलवे के कुलियों ने बचाई नाले मे गिरे सांढ की जान

संसू, झारसुगुड़ा : बुधवार को रेलवे स्टेशन चौक पर रेलवे के मेन गेट के समीप नाला (ड्रेन) में गिरे सांढ को रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने कापी मशक्कत करने के बाद उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन के मेन गेट के किनारे स्थित ड्रेन में सांढ गिर गया था। रेलवे के कुलियों ने सांढ को प्लिास्टिक की रस्सी से लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद ड्रेन से बाहर निकाला। इस कार्य मे कुली गणेश, सुनील, हरेंद्र, सुनील, शिवजी व राम किशन आदि शामिल थे। जानकारी के अनुसार, स्टेशन के मेन गेट के समीप ड्रेन का कुछ हिस्सा कई दिनों से खुला है, जिसमें सांढ गिर गया था। संयुक्त किसान संघ के भारत बंद का किया समर्थन : संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को आहुत भारत बंद को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को झारसुगुड़ा निजी बस स्टैंड परिसर में सुरेंद्र साहु की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 27 सितंबर को आहुत भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक मे विरंची साहु, कांग्रेस के मनीष वाजपेयी, ब्रजराजनगर कंग्रेस के गुड्डू दास, लखनपुर से सुरेश त्रिपाठी, किरमिरा से पंकज छत्ररिया, कोलाबीरा से बलराम पांडे, डिलेश्वर नायक, वरिष्ठ किसान फकीरो नायक, आप पार्टी के दुष्यंत लोकचंदानी, सीपीआइ से सारंगधर मिश्रा, श्रमिक नेता रत्नाकर प्रधान, सास के सचिव प्रभाकर ओराम, अधिवक्ता बबलू त्रिपाठी, ओडिशा प्रगति दल के संजय साहु, देवानंद बारिक आदि उपस्थित थे। ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय में मना अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस : नगर के ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय की गाइड छात्राओं ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया। प्रधानाध्यापिका मानसी साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपन चरण साहू ने इस दिन को मनाने के उद्देश्यों व आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। पुरातन छात्र संसद की अध्यक्षा संजुक्ता महापात्र, राजेश सा तथा अभिभावक शिक्षक कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। गाइड की जिला संगठन कमिश्नर प्रतिभा महापात्र ने अतिथियों का स्वागत किया। सुबह में गाइड छात्राओं ने शोभायात्रा निकाल कर व ओपीएम कॉलोनी का भ्रमण कर नगरवासियों को शांति का संदेश दिया। साथ ही शिव मंदिर परिसर की सफाई करने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया। शिक्षिका सस्मिता साहू, मुक्ता सोरेन, सस्मिता जेना, स्वप्ना सिंह व शिक्षक प्रदीप नायक ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी