कोयला उद्योग में 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

संवाद सूत्र ब्रजराजनगर केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न इलाकों में स्थित 41 कोयला ब्लॉक क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
कोयला उद्योग में 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
कोयला उद्योग में 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न इलाकों में स्थित 41 कोयला ब्लॉक को 18 अगस्त को नीलाम करके निजीकरण करने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्णय का विरोध करते हुए इस दिन 18 अगस्त को देश के श्रमिक संगठनों द्वारा कोयला उद्योग में हड़ताल करने का निर्णय लिया था। श्रमिक संगठनो में कोयला उद्योग के निजीकरण के फैसले के कारण भारी असंतोष था। अब केंद्र सरकार ने 18 अगस्त को होने वाली नीलामी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। ऐसी स्थिति में श्रमिक संगठनों ने प्रस्तावित हड़ताल को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े ब्रजराजनगर ईब खदान कोयला मजदूर संघ के अध्यक्ष सुनील झा ने कही है ने इस बात की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी