विलुप्त प्रजाति के तीन मृत पक्षियों के साथ पुलिस ने दो शिकारियों को दबोचा

बामड़ा वाइल्ड लाइफ डिविजन के तहत खलासुनी सैंक्चुअरी में विलुप्त प्रजाति के पछियों का शिकार करते दो शिकारियों को वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान तीन मृत पछियों एक टॉर्च लाइट व शिकार के लिए प्रयुक्त गुलेल समेत अन्य औजार जब्त किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:10 AM (IST)
विलुप्त प्रजाति के तीन मृत पक्षियों के साथ पुलिस ने दो शिकारियों को दबोचा
विलुप्त प्रजाति के तीन मृत पक्षियों के साथ पुलिस ने दो शिकारियों को दबोचा

संसू, बामड़ा : बामड़ा वाइल्ड लाइफ डिविजन के तहत खलासुनी सैंक्चुअरी में विलुप्त प्रजाति के पछियों का शिकार करते दो शिकारियों को वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान तीन मृत पछियों, एक टॉर्च लाइट व शिकार के लिए प्रयुक्त गुलेल समेत अन्य औजार जब्त किए गए हैं। डीएफओ फाल्गुनी सारथी मलिक के निर्देश पर एसीएफ जेके बेहेरा, खलासुनी रेंजर रोबिन किस्कू, फॉरेस्टर अनुराधा खरसेल, फॉरेस्ट गार्ड सुदीप कुमार पटेल समेत अन्य वन कर्मियों की टीम ने पेट्रोलिग के दौरान पछी शिकारी चैतू सिंह और दुर्गा भैंसा को गिरफ्तार किया है। बामड़ा डीएफओ फाल्गुनी सारथी मलिक के निर्देशों व हिदायत के बाद सभी रेंज अधिकारियों ने अपने-अपने रेंज में नाइट पेट्रोलिग कर रहे हैं। डीएफओ भी रात को औचक निरीक्षण पर निकल रहे हैं। इस कारण वन कर्मचारी और अधिक चौकस होकर कार्य कर रहे हैं। दो शिकारियों पर पर 25,000 रुपये जुर्माना के साथ वन्य जीव सुरक्षा कानून के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें तीन साल का नन बेलेबल कारावास की सजा भी है। हाइवा लुटेरा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार : इलाके के हाइवा लुटेरा गैंग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर अलग अलग जगहों पर लूटपाट की जाती थी लेकिन 15 सितंबर की रात को उन्होंने इसी मार्ग पर ओरिएंट थाना अंतर्गत 9 नंबर ढाबा चोक पर एक ट्रक चालक से मोबाइल लूट कर गलती कर दी एवं गैंग के तीन सदस्य ओरिएंट पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन आरोपियों में नरेश सुनवानी उर्फ नानू, निखिल कुमार सिंह तथा धर्मवीर सिंह उर्फ प्रीतम शामिल है। थाना प्रभारी कल्याणी बेहेरा ने बताया कि बीती रात को लमटीबहाल के कैंपस चोक से एक तथा ओपीएम कॉलोनी इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आज शुक्रवार को उनका कोर्ट चालान झारसुगुड़ा कर दिया गया। कुछ दिनों पूर्व ही इनके जेल से छूटने की बात भी उन्होंने बताई।

chat bot
आपका साथी