माकड़चटा में ओजोन दिवस पर किया पौधारोपण

बेलपहाड़ की समाजसेवी संस्था मिशन प्लांटेशन की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख हमीद महापात्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व बीईएम विद्यालय की विज्ञान विभाग की शिक्षिका रूबी डेनियल व सम्मानित अतिथि का दायित्व बीआर उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार साहू ने निभाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:30 AM (IST)
माकड़चटा में ओजोन दिवस पर किया पौधारोपण
माकड़चटा में ओजोन दिवस पर किया पौधारोपण

संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ की समाजसेवी संस्था मिशन प्लांटेशन की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख हमीद महापात्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व बीईएम विद्यालय की विज्ञान विभाग की शिक्षिका रूबी डेनियल व सम्मानित अतिथि का दायित्व बीआर उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार साहू ने निभाया। नगरपालिका के वार्ड संख्या-18 के माकड़चटा में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने इस दिवस को मनाने के कारणों व मनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अंत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. दिलीप नायक, बेलपहाड़ महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष दास, सुनंत पंडा, किशोर पंडा, सौरभ पाणी, स्मृति रंजन प्रधान, शिबू डेनियल, राम सिदरिया, अशोक राउत राय, सरोज प्रधान, नीरज बेहेरा, अश्विनी गड़तिया, टीआर जेना, आकाश शर्मा, सौम्यादित्य राणा इत्यादि ने पौधारोपण कार्य में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान इलाके में पीपल, नीम, बर, करंज समेत आम के 70 पौधे लगाए गए। अंत में संस्था के प्रमुख हमीद महापात्र ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई। मालीमुंडा में अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र से लाखों रुपये की सामग्री की चोरी : मालीमुंडा मे निर्माणाधीन स्टेडियम में स्थित अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र (टीएमसी)से लाखों रुपये कि सामग्री चोरी होनी कि रिपोर्ट तालपटिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।कोविड के समय मालीमुंडा स्थित स्टेडियम का निर्माण कार्य किए जाने के समय टेम्प्रेरी मेडिकल सेंटर (टीएमसी) चल रहा था।मगर संक्रमण के कम होने के बाद इसे बंद कर दिया गया। यहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों को भी यहां से हटा लिया गया । इसी का फायदा उठते हुए विगत कल रात चोरों ने टीएमसी के दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुस कर 9 सिलिग फेन, 16 स्ट्रीट लाईट, 24 ट्यूब लाईट, एक एडजेस्ट फेन व एक समरसेबल पंप की चोरी कर ली। सुबह जब टीएमसी के नोडल आफिसर सुभाष चन्द्र प्रधान टीएमसी के दौरे में पहुंचे तो चोरी के संबंध में जानकारी मिली।इसके बाद श्री प्रधान ने झारसुगड़ा नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी को लिखित सूचना दी। सूचना पाने के बाद पालिका अधिकारी योगेन्द्र मांझी ने इस संबंध में तालपटिया पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी