नौ अक्टूबर से विजयवाड़ा से शुरू होगी पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

भारतीय रेल की ओर से विशेष धार्मिक तीर्थ व दार्शनिक स्थानों के लिए विशेष पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन अक्टूबर माह में विजयवाड़ा से शुरू की जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय होटल मेघदूत में आइआरसीटीसी की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:00 AM (IST)
नौ अक्टूबर से विजयवाड़ा से शुरू होगी पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
नौ अक्टूबर से विजयवाड़ा से शुरू होगी पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

संसू, झारसुगुडा़ : भारतीय रेल की ओर से विशेष धार्मिक तीर्थ व दार्शनिक स्थानों के लिए विशेष पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन अक्टूबर माह में विजयवाड़ा से शुरू की जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय होटल मेघदूत में आइआरसीटीसी की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक क्रांति पी सावरकर ने बताया कि पश्चिम ओडिशा में इस प्रकार की विशेष ट्रेन पहली बार चलाई जा रही है। नौ अक्टूबर से यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यात्रा के दौरान सोमनाथ, द्वारका, भेंट द्वारका, नागेश्वर, अहमदाबाद व सूरत की सैर कराई जाएगी। इसके लिए प्रति यात्री स्लीपर कोच के लिए 10,400 रुपये व एसी कोच के लिए 17,330 रुपये का भुगतान करना होगा। यात्रा के दौरान सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का भोजन दिया जाएगा। रात्रि में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्लीपर कोच में यात्रा करने वालों को डोरमेटरी व एसी कोच में यात्रा करने वालों को कंफर्ट रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस क्रम में आइआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए पांच रात व छह दिन का टूर रखा है, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 24,425 रुपये का भुगतान करना होगा। यह ट्रेन 22 अक्टूबर को शुरू होगी। दक्षिण भारत की यात्रा के तहत चार रात व पांच दिन के लिए प्रति व्यक्ति 26,915 रुपये का भुगतान करना होगा। संबंधित ट्रेनों के लिए कोई भी व्यक्ति आइआरसीटीसी के वेवसाइट पर जाकर बुकिग कर सकते हैं और बोर्डिग से संबंधित जगह की जानकारी दे सकते हैं। संबंधित ट्रेनों में पांच साल से अधिक उम्र वालों का पूरा टिकट लगेगा। इसके अलावा कोविड टीका का डबल डोज अनिवार्य होगा। यह ट्रेन नौ अक्टूबर को विजयवाड़ा से प्रस्थान करेगी और बरहमपुर, गंजाम, बालुगांव, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, तालचर, अंगुल, संबलपुर व झारसुगुड़ा होकर जाएगी। यह जानकारी आइआरसीटीसी के भुवनेश्वर के क्षेत्रीय प्रबंधक क्रांति पी सावरकर ने दी। इस अवसर पर संघमित्रा व राकेश विस्वाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी