बीमारी मुक्त जिला के लिए घर-घर योग जरूरी : बब्बन सिंह

पतंजलि योग समिति झारसुगुड़ा जिला इकाई की बैठक रिओम नगर स्थित योग भवन में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:11 PM (IST)
बीमारी मुक्त जिला के लिए घर-घर योग जरूरी : बब्बन सिंह
बीमारी मुक्त जिला के लिए घर-घर योग जरूरी : बब्बन सिंह

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : पतंजलि योग समिति, झारसुगुड़ा जिला इकाई की बैठक हरिओमनगर स्थित योग भवन में हुई। समिति के जिला अध्यक्ष बब्बन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रशांत प्रधान, जयश्री पाढ़ी, युवराज साहू, ओम प्रकाश सिंह, रंजन सिंह, योगेंद्र बढ़ई, प्रशांत पलटा सिंह, राजकुमार साहू, हरिश्चंद्र वाधवा, बिदु सिंह, ऋतिक सिंह शिवप्रिया मिश्र, प्रभासिनी रावत, संजूलता साह, प्रतिमा ओराम, अंबिका प्रसाद, एस दास, वासुदेव प्रमुख योग शिक्षकों ने शामिल होकर प्रदूषण से जिले में श्वांस व कैंसर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्तकी बढ़ोतरी पर चिता व्यक्त की। समिति के अध्यक्ष सिंह ने बीमारियों से जिलावासियों को छुटकारा दिलाने के लिए घर-घर मे योग पहुंचाने पर जोर देते हुए शिक्षकों से अधिकाधिक कक्षाएं लगाने का आग्रह किया। इसके अलावा बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए स्कूलों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रयास करने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी