महज चुनावी स्टंट था परमाणपुर-दपका-कार्तिकेला रोड का निर्माण

कोलाबीरा ब्लाक के परमाणपुर-दपका से होकर कार्तिकला तक पक्की सड़क का निर्माण महज चुनावी स्टंट होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:24 AM (IST)
महज चुनावी स्टंट था परमाणपुर-दपका-कार्तिकेला रोड का निर्माण
महज चुनावी स्टंट था परमाणपुर-दपका-कार्तिकेला रोड का निर्माण

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : कोलाबीरा ब्लाक के परमाणपुर-दपका से होकर कार्तिकेला तक पक्की सड़क का निर्माण महज चुनावी स्टंट होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। चुनाव के दौरान विगत 10 मार्च को यहां ताम-झाम के साथ नाम फलक लगाकर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन शिलान्यास के सात महीने बीत जाने के बाद भी इस सड़क का निर्माण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया न होने से ग्रामीणों में असंतोष का बढ़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि आमचुनाव से पहले विगत 10 मार्च को इस सड़क का निर्माण करने के लिए कोलाबीरा ब्लाक अध्यक्ष जयंती बाहुक व जिला परिषद सदस्य लिपसा नायक के आतिथ्य में शिलान्यास किया गया था। लेकिन सात महीने के बाद भी इसका टेंडर नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामीणों ने यह शिलान्यास महज चुनावी स्टंट होने का आरोप लगाया है।

कोट

इस सड़क का निर्माण हर हाल में होगा। टेंडर खुलने के बाद आगामी नवंबर से इसका काम शुरू हो जायेगा।

-पीके नाथ, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।

chat bot
आपका साथी