कुचिंडा अनुमंडल के 52 मंडियों में धान की खरीदारी आज से

संबलपुर जिला के कुचिंडा अनुमंडल आरएमसी की ओर से 2021 के खरीफ सीजन की धान खरीदने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुचिंडा एसडीएम सह आरएमसी अध्यक्ष आदित्य गोयल के तत्वावधान में धान की खरीदारी को लेकर सारी तैयारी हो पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:30 AM (IST)
कुचिंडा अनुमंडल के 52 मंडियों में धान की खरीदारी आज से
कुचिंडा अनुमंडल के 52 मंडियों में धान की खरीदारी आज से

संसू, बामड़ा : संबलपुर जिला के कुचिंडा अनुमंडल आरएमसी की ओर से 2021 के खरीफ सीजन की धान खरीदने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुचिंडा एसडीएम सह आरएमसी अध्यक्ष आदित्य गोयल के तत्वावधान में धान की खरीदारी को लेकर सारी तैयारी हो पूरी कर ली गई है। प्रशासन की ओर से अनुमंडल के तीन प्रखंडों से 52 मार्केट यार्ड में धान की खरीदारी की जाएगी। अनुमंडल के आठ लैंप्स को 45 मार्केट यार्ड और एसएसजी मिशन शक्ति को सात मार्केट यार्ड में धान खरीद करने की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार से मंडियों में धान की खरीदारी शुरू की जाएगी। लैंप्स स्तर पर आरएमसी ने बैठक कर धान की खरीदारी में स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। धान के टोकन मात्र एक बार उपयोग किए जाएंगे। मंडी में इंट्री का समय दिए जाने वाले एंट्री पास न तो एडिट होगा और ल ही करेक्शन। मार्केट यार्ड में धांधली को रोकने के लिए भी कई बदलाव किए गए हैं। मार्केट कांप्लेक्स व वेंडिग जोन निर्माण की हुई भूमि पूजा : नगर के विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास का सिलसिला जारी है। इस क्रम में सोमवार को नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी चंद्रमणि स्वाई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक किशोर महंती ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाते हुए 53 लाख की लागत से बनने वाले कालीनगर वेंडिग जोन तथा मार्केट कांप्लेक्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इसी तरह 19 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली गुरुवार बाजार की सड़क तथा इतनी ही राशि से बनने वाली सोमवार बाजार की सड़क का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम में निवर्तमान नगरपाल नंदकिशोर अग्रवाल, बीजद जिला महासचिव विश्वनाथ नायक, दल के नगर अध्यक्ष राधाकांत प्रधान समेत नगरपालिका अभियंता सूर्यमणि गुरु, सहायक अभियंता प्रमोद पटेल, सामुदायिक संगठक कुंज प्रधान, सविता पंडा, बसंती नायक, अलीभा तांडी तथा बसन्ती प्रधान समेत अन्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

chat bot
आपका साथी