बारिश के अभाव में सूख गई एक हजार एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल

झारसुगुड़ा जिला स्थित कोलाबीरा ब्लॉक अंतर्गत झिरलापाली पंचायत के परमानपुर अंचल में लगी धान की फसल बारिश के अभाव में सूख रही है। इससे किसान चिंतित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:00 AM (IST)
बारिश के अभाव में सूख गई एक हजार एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल
बारिश के अभाव में सूख गई एक हजार एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिला स्थित कोलाबीरा ब्लॉक अंतर्गत झिरलापाली पंचायत के परमानपुर अंचल में लगी धान की फसल बारिश के अभाव में सूख रही है। इससे किसान चिंतित हैं। अंचल के किसानों ने सहायता के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अंचल क्षेत्र में सूखे की स्थिति को देख कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत के भोग्यामाल, जुनाडीहीमाल, महुलमाल, कुटेरमाल, अम्माल, भरमार, जानमाल, भालुमाध, तुलसीचेऊरामाल, सर्गीमाल, कालाहंस मार, सरवेरणा, सुनारीमाल व घुडघुडमाल आदि अंचल में धान की फसल मर रही है। इसलिए सभी अंचल को सूखाग्रस्त घोषित कर सूखा पैकेज दिया जाए। किसानों ने जिलाधीस से कृषि ऋण माफ करने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, पडंकिमाल में एकमात्र तालाब है। इसके अलाव गांव में कोई जलस्रोत नहीं है। समय पर बारिश नहीं होने से धान के पौधे की वृद्धि नहीं हो पाई। धान के फसल सूख रहे हैं। खेतों में लगी फसल को गाय व अन्य जानवर चर रहे हैं। गांव में 250 परिवार रहते हैं। सभी गरीब व किसान श्रेणी के हैं। पानी के अभाव में धान की फसल सूखने से किसानों को साल भर खाने के लिए चावल भी नहीं मिल पाएगा। गांव वालों ने गांव में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है। ये बातें गांव के गौतिया किशोर सिघ नायक, चिरंजीवी लाल पटेल, सुरेश नायक, कुबेर बाग, मीनकेतध पटेल, पूर्णचंद्र जयपुरिया, पावरती नायक, सुषमा भैया, इंदुमति सुनानी, सुमित्रा जयपुरिया, तरनीसेन पटेल, जगबंधु पुजारी, प्रशांत नायक, दिव्य शंकर पटेल व प्रेमानंद खरसेल समेत गांव के अन्य किसानों ने कही।

chat bot
आपका साथी