विप्र फाउंडेशन ने बेलपहाड़ को 22 रन से हराया

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ब्रजराजनगर शाखा की पहल पर शुक्रवार को एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपीएम खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के छह दलों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:23 PM (IST)
विप्र फाउंडेशन ने बेलपहाड़ को 22 रन से हराया
विप्र फाउंडेशन ने बेलपहाड़ को 22 रन से हराया

संसू, ब्रजराजनगर : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, ब्रजराजनगर शाखा की पहल पर शुक्रवार को एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपीएम खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के छह दलों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेलपहाड़ के गोमाडेरा मार्केट क्लब तथा झारसुगुड़ा के विप्र फाउंडेशन के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झारसुगुड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाये। बेलपहाड़ को जीत के लिए 79 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम सिर्फ 56 रन बना सकी और 22 रन से हार गई। झारसुगुड़ा के विक्की शर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी, अजय शर्मा को सर्वश्रेष्ट गेंदबाज व शुभम शर्मा को सर्वश्रेस्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब मिला। मोहम्मद कलामुद्दीन, मुकेश पांडे तथा सौरभ पांडेय ने खेल का संचालन किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व निभाते हुए निवर्तमान नगरपाल नंदकिशोर अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पूर्व उपनगरपाल जयंत दिक्षित, उप्रामास ब्रजराजनगर अध्यक्ष घनश्याम संघई, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल रूंगटा तथा माखनलाल गोयल, शिव अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल एवं प्रकाश जैन ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भवंत अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल गोयल, नवद्वीप रूंगटा, चंद्रशेखर अग्रवाल, पंकज बंसल, राहुल अग्रवाल, रौनक गुप्ता, आकाश सेक्सरिया, विवेक रूंगटा, सचिन अग्रवाल, पंकज रूंगटा, अभिषेक जैन आदि ने सहयोग किया।

क्रिकेट टूर्नामेंट में साइनिंग स्टार, प्रोग्रेसिव व एंबिसन विजयी

संसू, झारसुगुड़ा : बीटीएम मैदान में चल रहे अंडर-17 जिला अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन ब्लैक डायमंड क्ल्ब व साइनिंग स्टार क्लब के बीच मैच हुआ। साईनिग स्टार ने टास जीत कर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 406 रन बनाए। जवाब में ब्लैक डायमंड की पूरी टीम 21.2 ओवर में 72 पर आउट हो गयी। साईनिग स्टार के करन सोनी श्रेष्ठ खिलाड़ी बने। उन्हे महबूब मेहताब ने सम्मानित किया।

वहीं दूसरी ओर, सरबाहर हाई स्कूल मैदान में शिक्षा क्रिकेट ऐकडमी और प्रोग्रेसिव के बीच मैच खेला गया। शिक्षा ऐकेडमी ने 34 ओवर मे 89 रन बनाए थे। जवाब में प्रोग्रेसिव कि टीम ने 14.4 ओवर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अतिथि अभिषेक लाट ने सचिन यादव को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। वही ब्रजराजनगर के ओरियेंट कोलियार के मैदान में एंबिसन कल्ब व स्पो‌र्ट्स कल्ब के बीच मैच खेला गया। जिसमें स्पोटर््स कल्ब ने 21.3 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब मे एंबिसन कल्ब 20.5 ओवर मे बगैर कोई विकेट गंवाए 97 रन बना कर दस विकेट से विजयी रही। सुजीत ठाकुर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भूतापाड़ा में तीन दिवसीय बैडमिटन प्रतियोगिता शुरू

संसू, संबलपुर : अल्लाह हजरत वेलफेयर कमेटी की ओर से भूतापाड़ा में शुक्रवार की शाम से तीन दिवसीय बैडमिटन प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। जिसमें पश्चिम ओडिशा के विभिन्न स्थानों की 64 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। पहला मैच बुर्ला और बड़ा बा•ार टीम के बीच खेला गया, जिसमें बुर्ला टीम विजयी रही। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन संबलपुर की पूर्व विधायक व बीजद प्रवक्ता डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही ने किया। उन्होंने अल्लाह हजरत वेलफेयर कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि कमेटी सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद को भी प्रोत्साहित कर रही है। उद्घाटन समारोह में शेख शेरु भावना, आतिफ आलम, मोहम्मद अकबर और जीतू पटनायक समेत दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी