डाक्टर डे पर जागृति शाखा ने नवजात कन्याओं को दिया गिफ्ट

डॉक्टर डे के अवसर पर आज झारसुगुड़ा जागृति शाखा कि ओर से जिला सरकारी हास्पिटल में जाकर आज जन्म लेने वाली 18 नवजात कन्याओं को आकर्षक गिफ्ट प्रदान करने के साथ उक्त कन्याओं का कन्या पूजन भी किया। इसी के साथ सभी नवजात कन्याओं के माता पिता को भी कन्या रत्न प्राप्ति के लिए बधाई भी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:30 AM (IST)
डाक्टर डे पर जागृति शाखा ने नवजात कन्याओं को दिया गिफ्ट
डाक्टर डे पर जागृति शाखा ने नवजात कन्याओं को दिया गिफ्ट

संसू, झारसुगड़ा : डॉक्टर डे के अवसर पर आज झारसुगुड़ा जागृति शाखा कि ओर से जिला सरकारी हास्पिटल में जाकर आज जन्म लेने वाली 18 नवजात कन्याओं को आकर्षक गिफ्ट प्रदान करने के साथ उक्त कन्याओं का कन्या पूजन भी किया। इसी के साथ सभी नवजात कन्याओं के माता पिता को भी कन्या रत्न प्राप्ति के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर झारसुगुड़ा जगृति शाखा कि अध्यक्षा कविता मित्तल, सचिव वर्ष टिबडे़वाल, कोषाध्यक्ष सीमा बोदिया, अनिता पोद्दार व रेखा अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर बबीता मोदी आदि उपस्थित थी। मिशन प्लांटेशन ने जामकानी में किया पौधारोपण : बेलपहाड़ की पर्यावरण प्रेमी संस्था मिशन प्लांटेशन द्वारा आज रविवार को बेलपहाड़ के जामकानी इलाके में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इस संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को नगर के अलग अलग इलाकों में पौधारोपण किया जाता है। संस्था के मुखिया हामिद महापात्र के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी तथा बीजद के जिला उपाध्यक्ष शंभू महंती ने बतौर मुख्य अतिथि पहला पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा जिले के विशिष्ट पत्रकार सुभाष प्रधान, शिक्षाविद् सौम्य रंजन साहू, समाजसेवी जेनामणि सेठ तथा वरिष्ठ नागरिक वनमाली पंडा ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। आर्यन महापात्र, सुदक्षा पंडा, आकाश शर्मा, सुभ्रांशु पंडा, दिनेश प्रधान, नीरज बेहेरा, अश्विन गड़तिया, आयुष सिंह, तस्पिन राज जेना, प्रणव झा, अभिज्ञान पाढ़ी, पीयूष झा, सौम्यदित्य राणा, सुनन्त पंडा, अशोक राउतराय, स्मृति रंजन प्रधान, विजय गौड़, पंचानन पाणिग्रही, आसिफ खान, सरोज मिर्धा, सौभाग्य साहू, तापस महंत, राम सिदरिया वसुबीर बारिक इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नीम, आम, करंज, जामुन इत्यादि के 65 पौधे लगाए गए। संस्था प्रमुख ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रत्येक रविवार व विशेष दिनों में अब तक 800 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। ब्रजराजनगर कॉलेज में मना एनएसएस दिवस : ब्रजराजनगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात एनएसएस दिवस मनाया गया। प्राचार्य डा. बिश्वजीत खमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी विक्रम प्रधान, महिला विभाग कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋतुपर्णा महंती, अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रविनारायण पाणिग्राही, वाणिज्य विभाग प्रमुख समीर रंजन नायक, पदार्थ विभाग प्रमुख सुप्रकाश चौधरी तथा अजय दीप इत्यादि ने बतौर अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कर चर्चा में अंश ग्रहण किया। वक्ताओं ने इस योजना की सफलता के लिए छात्र छात्राओं में समर्पित सेवाभाव होने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल सिंह, श्रीकर भोई, ललिता प्रधान, पुष्पांजलि साहू, मोनालिसा, एस डुंगडुंग, पूजा दौरा इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाओं ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। अंत मे अध्यापिका अंशुम छाबड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

chat bot
आपका साथी