ब्रजराजनगर के विकास को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक

इस दौरान पाया गया कि नगर के कई इलाके अलग-अलग कंपनियों के अधीन होने की वजह से नगरपालिका चाह कर भी इनमें विकास कार्य नहीं पाती। सांसद ने बैठक में एमसीएल ओरिएंट पेपर मिल रेल विभाग जन स्वास्थ्य विभाग क्षुद्र जलसेचन विभाग बिजली विभाग समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों को बैठक शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:30 AM (IST)
ब्रजराजनगर के विकास को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक
ब्रजराजनगर के विकास को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक

संसू, ब्रजराजनगर : ब्रजराजनगर के विभिन्न क्षेत्रों का अपेक्षित विकास नहीं होने का कारण व समाधान ढूंढने के लिए मंगलवार को सांसद सुरेश पुजारी ने ब्रजराजनगर नगरपालिका के सम्मेलन कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान पाया गया कि नगर के कई इलाके अलग-अलग कंपनियों के अधीन होने की वजह से नगरपालिका चाह कर भी इनमें विकास कार्य नहीं पाती। सांसद ने बैठक में एमसीएल, ओरिएंट पेपर मिल, रेल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, क्षुद्र जलसेचन विभाग, बिजली विभाग समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों को बैठक शामिल थे। सांसद ने सभी इकाइयों से कहा कि ब्रजराजनगर का विकास करना सभी का सामूहिक दायित्व है। इसलिए अपने अपने इलाकों में पेयजल की उपलब्धता, नालियों की सफाई तथा अन्य विकासोन्मुखी कार्यों के लिए उन्हें स्वयं पहल करनी चाहिए । अगर ऐसा करने में उन्हें कोई दिक्कत है तो उन्हें इस बाबत नगरपालिका को सूचित करना चाहिए, ताकि उस काम को नगर पालिका कर सके। नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी विनय पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश पुजारी के अलावा नगर पालिका के अभियंता सूर्यमणि गुरु, जन स्वास्थ्य विभाग के के पटेल, तपन कुमार प्रधान, अमूल्य कुमार सेठी, वन विभाग के फॉरेस्टर गौरांग साहू, एमसीएल ओरिएंट क्षेत्र की एपीएम शिखा चटर्जी तथा कमल लोचन नायक, स्वास्थ्य विभाग की पूर्णमासी साहू, रेलवे के कुशाल कुमार, वीरेंद्र कुमार गोस्वामी, एसके निर्मलकर, आरएन मेंडुली, ओरिएंट पेपर मिल के अमूल्य रत्न पृष्टी, सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, सड़क व पुल विभाग के पीके नैय्यर, क्षुद्र जलसेचन विभाग के अजित माझी, एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक पीपी गुप्ता तथा ब्रजराजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ प्रफुल्ल चंद्र दलेई इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी